Sports

शमी के साथ अफ्रीकी अंपायर की ज्यादती कोहली को नहीं हुई बर्दाश्त, गुस्से में जा भिड़े| Hindi News



केपटाउन: भारत के खिलाफ तीनों मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी घटिया अंपायरिंग के चलते अफ्रीकी अंपायर्स पहले ही फैंस के निशाने पर हैं, ऐसे में इन अंपायर्स के एक और कारनामे ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बेहद नाराज कर दिया. दरअसल, केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहले सेशन में अफ्रीकी अंपायर मराइस एरासमस ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ ज्यादती की, जो कप्तान विराट कोहली को बर्दाश्त नहीं हुई.
अफ्रीकी अंपायर की ज्यादती कोहली को नहीं हुई बर्दाश्त
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली गुस्से में अंपायर मराइस एरासमस से जा भिड़े और दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. इस घटना ने पूरे माहौल को गर्म कर दिया. दरअसल, हुआ यूं कि तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहले सेशन में मोहम्मद शमी जब गेंदबाजी कर रहे थे तब फील्ड अंपायर मराइस एरासमस ने उन्हें वॉर्निंग दी, क्योंकि अंपायर को लग रहा था कि फॉलोअप के दौरान मोहम्मद शमी पिच के डेंजर एरिया पर पैर मार रहे थे.
कोहली ने गुस्से में दिया ये रिएक्शन
लेकिन जब इसका रिप्ले मैदान पर मौजूद बिग स्क्रीन पर दिखाया गया, तब मालूम हुआ कि मोहम्मद शमी का पैर डेंजर एरिया तक पहुंचा ही नहीं था. बस फिर क्या, विराट कोहली इसी बात पर गुस्सा हो गए और अंपायर मराइस एरासमस से जा भिड़े और दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिली.
Kohli returns, as do the theatrics pic.twitter.com/Ttrm2FpWt9
— Benaam Baadshah (@BenaamBaadshah4) January 12, 2022

pic.twitter.com/k7M5FxOhOJ
— Benaam Baadshah (@BenaamBaadshah4) January 12, 2022
बता दें कि जब भी कोई बॉलर पिच के डेंजर एरिया में फॉलोअप के दौरान आता है, तो अंपायर द्वारा उसे वॉर्निंग दी जाती है और बार-बार एक ही  गलती दोहराने पर बॉलर को हटा भी दिया जाता है.  यही कारण रहा कि विराट कोहली कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते थे, ऐसे में जब रिप्ले में किसी तरह का उल्लंघन होता हुआ नहीं दिखा तो विराट ने तुरंत अंपायर से बात की. 
अंपायर से उलझ गए विराट कोहली 
विराट कोहली अंपायर मराइस एरासमस के पास गए और उनके साथ लंबी बातचीत की. विराट कोहली ने तर्क देते हुए कहा कि शमी ने अपने फॉलो-अप के दौरान खतरे के क्षेत्र में कदम नहीं रखा. इस बात से नाराज होकर कप्तान विराट उलझ गए. दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक तीन विकेट 100 रन पर गंवा दिए. लंच के समय कीगन पीटरसन 40 और रासी वान डेर डुसेन 17 रन बनाकर खेल रहे थे. दक्षिण अफ्रीका अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर 223 रन से 123 रन पीछे है.




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

यूपीपीएससी असिस्टेंट टीचर 2025 | यूपीपीएससी परीक्षा तिथि: कब होगी यूपीपीएससी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा, डेटशीट जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट टीचर भर्ती परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है.…

Russia slams UN Security Council vote to reimpose economic sanctions over Iran's nuclear program

Scroll to Top