Last Updated:August 11, 2025, 21:52 ISTबरसात का मौसम हरी मिर्च के पौधों के लिए चुनौती भरा होता है. मिट्टी में अधिक नमी और कम धूप के कारण उनकी ग्रोथ रुक जाती है और कई तरह की बीमारियां भी लग सकती हैं. जिला उद्यान अधिकारी डॉ. पुनीत कुमार पाठक ने बताया कि कुछ देसी और आसान तरीकों से आप अपने मिर्च के पौधों को स्वस्थ और तेजी से बढ़ा सकते हैं. आइए जानते है इसके बारे में… बारिश के मौसम में सबसे बड़ी समस्या गमलों या क्यारियों में जल भराव हो जाने से होती है. अगर पौधों की जड़ों के पास पानी इकट्ठा हो जाए तो वे सड़ने लगती हैं. इसके लिए गमलों में जल निकासी के लिए पर्याप्त छेद होने चाहिए. अगर पौधे क्यारियों में लगे हैं तो उनकी मिट्टी को थोड़ा ऊंचा रखें ताकि पानी आसानी से बह जाए. हरी मिर्च के पौधे की ग्रोथ के लिए नीम खली एक बेहतरीन जैविक खाद है, जो पौधों को पोषण देने के साथ-साथ उन्हें बीमारियों से भी बचाती है. इसमें पाए जाने वाले गुण मिट्टी में फंगस और कीटाणुओं को पनपने नहीं देते. बरसात में हर 15-20 दिन में एक मुट्ठी नीम खली पौधों के आसपास डालें. गोबर की पुरानी खाद और केंचुआ खाद (vermicompost) हरी मिर्च के पौधों के लिए वरदान हैं. ये मिट्टी को उपजाऊ बनाते हैं और पौधों को जरूरी पोषक तत्व देते हैं. बारिश से पहले या बीच-बीच में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में गोबर की खाद या केंचुआ खाद डालें. ध्यान रखें कि खाद पूरी तरह से सड़ी हुई हो, क्योंकि कच्ची खाद से फंगस लग सकती है. बरसात में पौधों पर कीड़े और फंगस का हमला आम बात है. इससे बचाव के लिए आप घर पर ही जैविक कीटनाशक बना सकते हैं. नीम तेल को पानी में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें. इस मिश्रण को हर हफ्ते पौधों की पत्तियों पर स्प्रे करें. यह कीड़ों को दूर रखेगा और फंगस से भी बचाएगा. मिर्च के पौधों को धूप की जरूरत होती है. बरसात में धूप कम होती है, इसलिए पौधों को ऐसी जगह रखें जहां उन्हें दिन में कुछ घंटों के लिए सीधी धूप मिल सके. अगर संभव हो तो उन्हें किसी शेड के नीचे रखें ताकि तेज बारिश से उनका बचाव हो सके, लेकिन हवा और रोशनी मिलती रहे. पौधों की नियमित छंटाई भी उनकी ग्रोथ के लिए जरूरी है. बरसात से पहले या जब पौधा थोड़ा बड़ा हो जाए, तो उसकी ऊपर की पत्तियों को थोड़ा सा काट दें. इससे पौधा घना होगा और उसमें ज्यादा शाखाएं निकलेंगी. ज्यादा शाखाओं का मतलब है ज्यादा फूल और अधिक मिर्च. First Published :August 11, 2025, 21:52 ISThomelifestyleबरसात में हरी मिर्च की कमी? इन 6 आसान टिप्स से बढ़ाएं पौधों की ग्रोथ, जानें