Uttar Pradesh

वायरल फीवर से हो रहे हैं परेशान? बार-बार आ रहे बुखार से पाएं राहत, जानें 7 आसान नुस्खे – Uttar Pradesh News

Last Updated:August 11, 2025, 20:43 ISTHealth Tips: बरसात के बाद मौसम बदलते ही वायरल बुखार का खतरा काफी बढ़ जाता है. थोड़ी सी सावधानी और सही आदतों से आप इस बीमारी से आसानी से बच सकते हैं. आइए जानते हैं 7 आसान घरेलू नुस्खे जो आपको फिट और हेल्दी रखेंगे. आइए जानते है इसके बारे में… बरसात के बाद ठंडा पानी पीने से बचें और दिनभर गुनगुना पानी पिएं. यह आपके गले को संक्रमण से बचाता है और पेट की सफाई में मदद करता है. साथ ही, गुनगुना पानी शरीर से टॉक्सिन भी बाहर निकाल देता है.  अदरक और तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण होते हैं. दिन में एक या दो बार अदरक-तुलसी वाली चाय पीने से गले की खराश और सर्दी-जुकाम से बचाव होता है. यह इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मदद करती है.  बरसात के मौसम में बाहर का तला-भुना या बासी खाना बिल्कुल न खाएं, घर का बना हल्का और पौष्टिक भोजन लें ताकि आपका पाचन ठीक रहे और शरीर में ताकत बनी रहे.  बरसात में भीगने से शरीर का तापमान अचानक कम हो जाता है, जिससे वायरल का खतरा बढ़ जाता है. अगर गलती से भीग जाएं तो तुरंत कपड़े बदलें और बाल सुखा लें.  नींद की कमी से इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है, जिससे संक्रमण जल्दी लग सकता है. रात में 7-8 घंटे की नींद लें और कोशिश करें कि रोज एक ही समय पर सोएं और उठें.  वायरल फीवर तेजी से फैलता है, खासकर भीड़भाड़ वाली जगहों पर. जरूरत न हो तो ऐसे इलाकों में जाने से बचें, और अगर जाना पड़े तो मास्क जरूर पहनें.  विटामिन सी शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में अहम है. दिन में एक बार नींबू-पानी पीएं और आहार में संतरे, अमरूद, आंवला जैसी चीजें शामिल करें ताकि वायरल से बचाव हो सके. First Published :August 11, 2025, 20:43 ISThomelifestyleबार-बार बुखार हो रहा है? वायरल फीवर से बचने के लिए अपनाएं ये 7 घरेलू उपाय

Source link

You Missed

Bihar Cabinet: BJP gets key ministries including Home, Health, Revenue; Nitish retains General Administration
Top StoriesNov 21, 2025

बिहार कैबिनेट: बीजेपी को होम, हेल्थ, रेवेन्यू जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय मिले, नीतीश ने जनरल एडमिनिस्ट्रेशन को रखा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को नए शामिल मंत्रियों को विभागों का आवंटन किया, जो कि…

What Happened to Spencer Lofranco? What We Know About His Death – Hollywood Life
HollywoodNov 21, 2025

स्पेंसर लोफ्रैन्को के साथ क्या हुआ? उनकी मौत के बारे में जो कुछ हम जानते हैं – हॉलीवुड लाइफ

स्पेंसर लोफ्रैन्को की मौत: 33 वर्षीय कैनेडियन अभिनेता की मौत के बाद सवाल स्पेंसर लोफ्रैन्को की मौत 18…

Scroll to Top