Uttar Pradesh

Ghaziabad News : साहिबाबाद मंडी में ठांय-ठांय… मीटिंग में ताबड़तोड़ फायरिंग से मचा हड़कंप! जानें असली वजह

Last Updated:August 11, 2025, 15:54 ISTGhaziabad News : नवीन फल सब्जी मंडी साहिबाबाद में मंडी सचिव की बुलाई बैठक के दौरान अचानक विवाद हो गया. इस झगड़े के दौरान भीड़ में मौजूद अज्ञात व्यक्ति ने तीन राउंड फायरिंग कर दी. आइए जानते हैं विवाद की असली वज…और पढ़ेंसाहिबाबाद मंडी में ताबड़तोड़ फायरिंगगाज़ियाबाद : साहिबाबाद मंडी में उस समय हड़कंप मच गया, जब व्यापारियों की एक अहम बैठक के बीच अज्ञात हमलावरों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने दर्जनों राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें कई लोग घायल हो गए. इस घटना के दौरान एक व्यक्ति की जांघ में गोली लगी, जबकि अन्य घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चश्मदीदों का कहना है कि बैठक के दौरान अचानक कुछ बदमाश अंदर घुसे, पहले कुर्सियां तोड़ीं और फिर बिना चेतावनी गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. देखते ही देखते मंडी में भगदड़ मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

साहिबाबाद मंडी के व्यापारियों ने आरोप लगाया कि यह हमला मंडी सचिव की मिलीभगत से हुआ है. उनका कहना है कि सचिव लंबे समय से व्यापारियों को परेशान कर रहे थे. विवाद की जड़ तीन शेड प्लेटफार्मों का आवंटन है, जिसे सचिव ने कथित तौर पर किसी और को दे दिया था. एक दिन पहले भी हमलावरों ने व्यापारियों को धमकी दी थी. घटना की जानकारी मिलते ही साहिबाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया. पुलिस ने बताया कि हमलावरों की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं.

ये है झगड़े की असली जड़इस वारदात ने मंडी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल हो रहे एक वीडियो में एक व्यक्ति पिस्टल लहराते और हवा में फायरिंग करते नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस के सूत्रों ने बताया की शुरुआती जांच में दो पक्षों के आपसी विवाद की बात सामने आई है. मंडी में स्थित चबूतरे पर दुकान लगाने को लेकर दोनों पक्षों में अनबन चल रही थी. पूरे मामले की जांच की जा रही है आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें लगा दी गई हैं जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
Location :Ghaziabad,Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :August 11, 2025, 15:54 ISThomeuttar-pradeshसाहिबाबाद मंडी में ठांय-ठांय… मीटिंग में ताबड़तोड़ फायरिंग से मचा हड़कंप!

Source link

You Missed

Trump Jr offers prayers at Ganesha temple, performs Dandiya during Gujarat visit
Top StoriesNov 21, 2025

ट्रंप जूनियर गणेश मंदिर में प्रार्थना करते हैं, गुजरात दौरे के दौरान डांडिया नृत्य करते हैं

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भारत की निजी यात्रा के दौरान गुरुवार को वंतरा वाइल्डलाइफ…

Hezbollah rearms in Lebanon as Israel launches near-daily border strikes
WorldnewsNov 21, 2025

हेज़बोल्लाह लेबनान में फिर से हथियारबंद हो रहा है जैसे ही इज़राइल ने सीमा पर नियमित हमले शुरू कर दिए हैं

नई दिल्ली, 21 नवंबर। इरान के समर्थन वाले लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह अपने सैन्य भंडार को फिर से…

authorimg
Uttar PradeshNov 21, 2025

आजमगढ़ में सड़क दुर्घटनाएं रोकने की बड़ी पहल, पुलिस ने बनाई 24 स्पेशल क्रिटिकल कॉरिडोर टीम

आजमगढ़ में सड़क दुर्घटनाएं रोकने की बड़ी पहल, 24 स्पेशल क्रिटिकल टीम तैनात आजमगढ़ को जीरो मृत्यु दर…

Scroll to Top