बिन बिजली चलते-फिरते चार्ज हो जाएगा आपका मोबाइल, ये मूवमेंट पावर जेनरेटर बदल देगा गेम!

admin

कैंसर के बाद काम को तरस रहीं हिना खान, मेकर्स से की खास अपील

Last Updated:August 10, 2025, 23:07 ISTMeerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के शोधार्थी रवि कुमार ने प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा के निर्देशन में फिजियो इलेक्ट्रिक नैनो जनरेटर तैयार किया है, जो मूवमेंट से पावर जनरेट कर मोबाइल चार्ज करेगा.मेरठ: आज के बदलते दौर में युवा लगातार नई-नई तकनीकें विकसित कर रहे हैं, जो आम जनता की समस्याओं को हल कर सके. कुछ ऐसा ही नया प्रयोग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के फिजिक्स विभाग में देखने को मिला है. यहां के शोधार्थी रवि कुमार ने अपने गुरु प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा के निर्देशन में एक फिजियो इलेक्ट्रिक नैनो जनरेटर तैयार किया है. यह डिवाइस मूवमेंट के जरिए पावर जनरेट करके मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चार्ज कर सकेगा. लोकल-18 की टीम ने इस खास प्रोजेक्ट पर प्रोफेसर और शोधार्थी से बातचीत की.

मूवमेंट से पावर जनरेट होगीप्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि यह नैनो जनरेटर एक चिप के रूप में तैयार किया गया है. इसकी खासियत यह है कि यह मूवमेंट यानी गति से ऊर्जा उत्पन्न करता है. इससे मोबाइल चार्जिंग समेत कई तरह की ऊर्जा संबंधी समस्याओं का समाधान हो सकेगा. उन्होंने यह भी बताया कि वह वर्ष 2013 से नैनो जनरेटर पर काम कर रहे हैं और अब इसमें सफलता मिली है. इस डिवाइस का पेटेंट कराने की प्रक्रिया भी चल रही है ताकि इसे जल्द ही आम लोगों तक पहुंचाया जा सके.

कैसे काम करेगा यह नैनो जनरेटर
प्रोफेसर ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के बाद अक्सर पावर सप्लाई बाधित हो जाती है. इससे प्रभावित इलाकों में लोगों का मोबाइल चार्ज न हो पाने के कारण संपर्क टूट जाता है. ऐसे क्षेत्रों में यह डिवाइस बेहद मददगार साबित होगी. इसमें लगी छोटी सी चिप पर जब मूवमेंट का प्रेशर पड़ता है, तो यह पावर जनरेट करती है. यह फिजियो इलेक्ट्रिक नैनो जनरेटर आंतरिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदल देता है, जिसे सीधे उपयोग में लाया जा सकता है.

Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :August 10, 2025, 23:07 ISThomeuttar-pradeshबिना बिजली चलते-फिरते चार्ज होगा मोबाइल, ये मूवमेंट पावर जेनरेटर बदल देगा गेम!

Source link