Sports

पुजारा की गलती से साउथ अफ्रीका को फ्री में मिल गए 5 रन, ये थी बड़ी वजह| Hindi News



केपटाउन: साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान चेतेश्वर पुजारा की एक गलती टीम इंडिया को बहुत भारी पड़ गई. चेतेश्वर पुजारा की वजह से साउथ अफ्रीका को मुफ्त में 5 रन मिल गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 
पुजारा की गलती टीम इंडिया को पड़ी भारी 
दरअसल, साउथ अफ्रीका की पहली पारी के दौरान 50वें ओवर में चेतेश्वर पुजारा ने साउथ अफ्रीका के इनफॉर्म बल्लेबाज तेम्बा बावूमा का स्लिप में कैच छोड़ दिया, जिसके बाद गेंद छिटक कर सीधे विकेटकीपर के पीछे रखे हेलमेट पर जा लगी. भारतीय टीम को इसके बाद पेनेल्टी के पांच रन भी भरने पड़ गए.
Chance!! That drop costs 5 runs #SAvsIND pic.twitter.com/yd4IRVcsad
— Amanpreet Singh (@AmanPreet0207) January 12, 2022

अफ्रीका को फ्री में मिल गए 5 रन
साउथ अफ्रीका की पहली पारी के दौरान 50वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने आउट साइड ऑफ स्टंप की तरफ शॉर्ट बॉल फेंकी, जिस पर बावूमा के बल्ले का किनारा लगा, लेकिन इसे स्लिप पर खड़े पुजारा लपक नहीं सके. इसके बाद ये गेंद विकेटकीपर के पीछे रखे हेलमेट पर जा लगी. इसी कारण साउथ अफ्रीका की टीम को 5 रन की पेनल्टी मिल गई और उनके खाते में पांच रन बिना किसी मेहनत के जुड़ गए.
भारतीय टीम की लीड 70 रनों की हो चुकी
बता दें कि भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद पूरी टीम 223 रनों पर ही सिमट गई. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में भारतीय गेंदबाजी के सामने सिर्फ 210 रन ही बनाए. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका के 5 खिलाड़ियों का शिकार किया. भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम की लीड 70 रनों की हो चुकी है. 




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

यूपीपीएससी असिस्टेंट टीचर 2025 | यूपीपीएससी परीक्षा तिथि: कब होगी यूपीपीएससी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा, डेटशीट जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट टीचर भर्ती परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है.…

Russia slams UN Security Council vote to reimpose economic sanctions over Iran's nuclear program

Scroll to Top