स्वतंत्रता सेनानियों को मिलेगा हरियाली से सम्मान, सुल्तानपुर में बनेंगे शौर्य वन और पार्क

admin

21वीं सदी में भी अंधियारा! बहराइच के इन गांवों में आज तक नहीं पहुंची बिजली...

Last Updated:August 10, 2025, 21:34 ISTडीएफओ अमित सिंह ने बताया कि सुल्तानपुर जिले में शौर्य वन विकसित किए जाएंगे जिसका उद्देश्य सुल्तानपुर के स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा देश के लिए दिए गए योगदान को संजो कर रखना है.सुल्तानपुर जनपद के लिए शासन की तरफ…और पढ़ेंउत्तर प्रदेश का सुल्तानपुर जिला अपने अजब गजब कार्यों के लिए आए दिन चर्चा का विषय बना रहता है.कुछ ऐसे ही एक अनोखी पहल सुल्तानपुर के वन विभाग द्वारा चलाई जा रही है जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों को एक अलग तरह का सम्मान मिल सकेगा. जी हां वन विभाग द्वारा सुल्तानपुर के स्वतंत्रता सेनानियों को अलग पहचान दिलाई जा सके इसके लिए शौर्य वन डेवलप किए जाएंगे. इसके लिए प्रशासन द्वारा तैयारी कर ली गई है वन महोत्सव के अभियान के तहत यहां सौर वन डेवलप किया जाएगा

यह है उद्देश्यडीएफओ अमित सिंह ने बताया कि सुल्तानपुर जिले में शौर्य वन विकसित किए जाएंगे जिसका उद्देश्य सुल्तानपुर के स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा देश के लिए दिये योगदान को संजो कर रखना है. सुल्तानपुर जनपद के लिए शासन की तरफ से लगभग 51 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया है जिसके लिए गड्ढों की खुदाई हो गई है और पेड़ लगाए जा रहे हैं.

इन नाम से होगा वन का नाम 
सुल्तानपुर जिले में स्वतंत्रता सेनानीयो के योगदान को संजोकर रखने के लिए शौर्य वन समेत कई अन्य नाम से विकसित किए जाएंगे जिसमें अटल वन, एकलव्य वन, आक्सी, त्रिवेणी और गोपाल शामिल हैं. थीम के आधार पर छह प्रकार के वन क्षेत्र का विकास सुल्तानपुर में वन विभाग द्वारा किया जाएगा.

इस तरह तैयार होंगे वन क्षेत्र किसान राम प्रकाश सिंह ने लोकल 18 से बताया कि अटल वन जिले के उन महाविद्यालय का परिसर होगा जहां पौधारोपण की पर्याप्त जगह होगी. शौर्य वन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गांव में विकसित किए जाएंगे, गोपाल वन को जिले के गोवा श्रेया स्थलों में डेवलप किया जाएगा, आक्सी 1 नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत विकसित किया जाएगा, वही त्रिवेणी वन गोमती नदी के दोनों किनारो पर विकसित किया जाएगा इन वनों की तैयारी वन विभाग द्वारा पूरी कर ली गई है.Location :Sultanpur,Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :August 10, 2025, 21:34 ISThomeuttar-pradeshस्वतंत्रता सेनानियों को मिलेगा हरियाली सेसम्मान,सुल्तानपुर बनेंगे शौर्य वन

Source link