Sports

9 players who will not be seen in CSK jersey in IPL 2026 may be laid off before the auction | IPL 2026 में CSK की जर्सी में नहीं दिखेंगे ये 10 खिलाड़ी! ऑक्शन से पहले हो जाएगी छंटनी?



आईपीएल 2025 में आखिरी स्थान पर रहने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स आगामी सीजन से पहले अपनी टीम में बड़े बदलाव करने वाली है. खबरों की मानें तो एमएस धोनी, कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और टीम मालिकों ने हाल ही में चेन्नई में एक बैठक की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स से कई बड़े नाम बाहर हो सकते हैं.
सबसे खराब सीजन रहा 2025 
आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2025 सीजन सबसे खराब रहा, जिसमें टीम ने कई शर्मनाक रिकॉर्ड बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद एमएस धोनी की अगुवाई में खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने सीजन 10वें स्थान पर रहकर खत्म किया. यह इतिहास में पहली बार था, जब CSK ने 10वें नंबर पर कोई आईपीएल सीजन खत्म किया हो. चेन्नई की टीम 14 मैचों में से सिर्फ चार ही जीत हासिल कर सकी. जाहिर है इस घटिया प्रदर्शन के बाद मैनेजमेंट कई बड़े फैसले लेने की तैयारी में होगा.
ये भी पढ़ें: एशिया कप के पहले ही मैच में ‘शतक’ पूरा करेगा टीम इंडिया का ये खूंखार गेंदबाज! पहली बार होगा ऐसा
इन 10 खिलाड़ियों की होगी छुट्टी?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीनियर ऑफ स्पिनरआर अश्विन टीम से बाहर हो सकते हैं, जिन्हें मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. उनके अलावा डेवोन कॉन्वे (6.25 करोड़ रुपये), रचिन रवींद्र (4 करोड़ रुपये), राहुल त्रिपाठी (3.4 करोड़ रुपये), सैम करन (2.4 करोड़ रुपये), गुरजपनीत सिंह (2.2 करोड़ रुपये), नाथन एलिस (2 करोड़ रुपये), दीपक हुड्डा (1.75 करोड़), जेमी ओवरटन (1.5 करोड़) और विजय शंकर (1.2 करोड़ रुपये) जैसे खिलाड़ियों के भविष्य पर भी सवालिया निशान है.
ये भी पढ़ें: ये तो भाई-बहन निकले… सिराज को इस लड़की ने बांधी राखी तो हिल गया इंटरनेट, कभी उड़ी थीं डेटिंग की अफवाहें
इन खिलाड़ियों को रिलीज कर CSK के पास 34.45 करोड़ रुपये और जुड़ जाएंगे, जबकि अतिरिक्त पर्स भी हो सकता है. ऐसे में सीएसके के पास मिनी ऑक्शन के लिए 40 करोड़ रुपये हो सकते हैं, जिससे टीम बड़े मैच विनर्स को खरीदने में कामयाब हो सकती है. टीम टॉप और मिडिल ऑर्डर में आक्रामक बल्लेबाजी की कमी से जूझ रही तीन क्षेत्रों को मजबूत करने की कोशिश करेगी.
क्या CSK में आएंगे सैमसन?
CSK ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन में रुचि दिखाई है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट में कहा गया कि सैमसन राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी छोड़ सकते हैं. हालांकि, TOI की रिपोर्ट के मुताबिक ऑक्शन से पहले CSK के लिए उन्हें हासिल करना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि टीम रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना और शिवम दुबे जैसे अपने किसी भी प्रमुख खिलाड़ी को बदलने के लिए उत्सुक नहीं है. सैमसन के CSK का हिस्सा बनने का एकमात्र संभावित तरीका ‘कैश ओन्ली’ डील हो सकता है. देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 18, 2025

Health tips : सर्दियों में क्यों होने लगता है हड्डियों का दर्द, क्यों हरे हो उठते हैं पुराने जख्म? भारी पड़ेगी ये गलती – Uttar Pradesh News

जौनपुर. ठंड का मौसम आते ही शरीर की कई समस्याएं बढ़ने लगती हैं, खासकर हड्डियों से जुड़ी दिक्कतें.…

Scroll to Top