Uttar Pradesh

UP News: “धार्मिक स्थलों पर बुलडोजर…” सपा नेता S.T. हसन के बयान पर मचा सियासी घमासान, नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज़

Last Updated:August 09, 2025, 21:00 ISTUP News in Hindi: उत्तराखंड में बाढ़ और बादल फटने की घटनाओं पर एसटी हसन के बयान से राजनीतिक हलचल मच गई है. मंत्री दानिश अंसारी, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने बयान की आलोचना की है.प्रतीकात्मक तस्वीर लखनऊ: उत्तराखंड में हाल ही में आई अचानक बाढ़ और बादल फटने की घटनाओं ने कई लोगों को मुश्किल में डाल दिया है. जहां एक तरफ बचाव और राहत कार्य चल रहे हैं, वहीं इस प्राकृतिक आपदा पर समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन के बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. एसटी हसन ने कहा था कि “धार्मिक स्थलों पर बुलडोजर चलाने से उत्तरकाशी में यह आपदा आई”. इस बयान के सामने आने के बाद विपक्ष और सत्ता पक्ष के नेता आमने-सामने आ गए हैं.

मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी का पलटवारउत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने एसटी हसन के बयान की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा, “ऐसी त्रासदी का मज़ाक उड़ाना समाजवादी पार्टी के नेताओं को शोभा नहीं देता. इतनी दुखद घटना में भी वे राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं. यह बिल्कुल भी उचित नहीं है. सपा नेताओं को इस वक्त संवेदनशीलता दिखानी चाहिए और पीड़ितों के साथ खड़ा होना चाहिए.”

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का तीखा हमला
सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी एसटी हसन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “मानसिक रूप से विकृत लोग ही इस तरह की बातें कर सकते हैं. इन्हें अल्लाह से डरना चाहिए और ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए जिससे समाज में नफरत फैले. यह समय एक-दूसरे पर आरोप लगाने का नहीं बल्कि पीड़ितों की मदद करने का है.”

First Published :August 09, 2025, 20:57 ISThomeuttar-pradeshसपा नेता S.T. हसन के बयान पर मचा सियासी घमासान, नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज़

Source link

You Missed

Delhi police arrest Congress worker over misleading social media post on vote-chori
Top StoriesNov 22, 2025

दिल्ली पुलिस ने वोट-चोरी के बारे में भ्रामक सोशल मीडिया पोस्ट के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है

भोपाल: मध्य प्रदेश के एक गांव से एक कांग्रेस कार्यकर्ता मनजीत घोषी को शुक्रवार सुबह दिल्ली पुलिस ने…

authorimg
Uttar PradeshNov 22, 2025

हर हाल में पेश हों डीएम… हाईकोर्ट ने जारी कर दिया IAS के खिलाफ जमानती वारंट, नहीं मानीं आदेश, अब होंगी पेश!

उत्तर प्रदेश की हाईकोर्ट ने अवमानना के मामले में बिजनौर की डीएम जसजीत कौर के खिलाफ जमानती वारंट…

Scroll to Top