Australia announced squad for U19 series vs India selects two Indian origin players in team | टीम इंडिया के खिलाफ खेलेंगे ‘भारत’ के दो खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में करा दी एंट्री

admin

Australia announced squad for U19 series vs India selects two Indian origin players in team | टीम इंडिया के खिलाफ खेलेंगे 'भारत' के दो खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में करा दी एंट्री



भारतीय अंडर-19 टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां वह तीन यूथ वनडे और दो चार दिवसीय (टेस्ट) मैच खेलेगी. यह दौरा 21 सितंबर से शुरू होकर 10 अक्टूबर तक चलेगा. आयुष म्हात्रे इस दौरे पर भारतीय टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. वहीं, तूफानी बैटिंग के चलते लगातार सुर्खियां बटोर रहे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी भी टीम का हिस्सा हैं. दिलचस्प यह है कि दो भारतीय खिलाड़ी टीम इस दौरे पर टीम इंडिया एक खिलाफ ही खेलते नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में भारत के खिलाफ इन सीरीज के लिए ऐलान किए गए स्क्वॉड में उन्हें जगह दी है. आइए जानते हैं इन दो खिलाड़ियों के बारे में…
टीम इंडिया के खिलाफ खेलेंगे ये दो ‘भारतीय’
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ इस अंडर-19 कार्यक्रम के लिए जिस स्क्वॉड का ऐलान किया है, उसमें दो भारतीय मूल के क्रिकेटर भी शामिल हैं. विक्टोरिया के आर्यन शर्मा और न्यू साउथ वेल्स के यश देशमुख को ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 टीम में एंट्री कराई है. इन दोनों क्रिकेटरों के बारे में जानें तो आर्यन एक बल्लेबाज हैं, जबकि यश ऑलराउंडर की भूमिका में रहते हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के युवा चयन पैनल ने 15 खिलाड़ियों की टीम चुनी. यह सीरीज युवा खिलाड़ियों को विकसित करने और उन्हें व्हाइट और रेड बॉल दोनों तरह के क्रिकेट का अनुभव देने की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की प्लानिंग का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में नजर नहीं आएंगे पाकिस्तान के ये 3 सितारे? इस वजह से सेलेक्टर्स कर देंगे अनदेखी!
आयुष म्हात्रे के हाथों में भारत की कमान
इस दौरे के लिए भारतीय टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे करेंगे, जबकि विहान मल्होत्रा उप-कप्तान होंगे. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी भी टीम का हिस्सा हैं, जो अपने प्रदर्शन के लिए सुर्खियों में रहे हैं. आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी हाल ही में खत्म हुए भारत की अंडर-19 टीम के इंग्लैंड दौरे का भी हिस्सा थे, जहां इन दोनों ने ही दमदार प्रदर्शन किया था. भारत का यह दौरा दोनों टीमों के लिए 2026 में जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले ICC U19 विश्व कप की तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.  
ये भी पढ़ें: 54 चौके और 468 रन… इंटरनेशनल क्रिकेट में इस महारिकॉर्ड से आया भूचाल, 21वीं सदी में पहली बार हुआ ऐसा
ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम का स्क्वॉड 
साइमन बज, एलेक्स टर्नर, स्टीव होगन, विल मालजचुक, यश देशमुख, टॉम होगन, आर्यन शर्मा, जॉन जेम्स, हेडन शिलर, चार्ल्स लैचमंड, बेन गॉर्डन, विल बायरोम, केसी बार्टन, एलेक्स ली यंग, जेडन ड्रेपर.
भारतीय अंडर-19 टीम का स्क्वॉड 
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलन पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान.
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल
पहला यूथ वनडे: 21 सितंबर, इयान हीली ओवल, ब्रिस्बेनदूसरा यूथ वनडे: 24 सितंबर, इयान हीली ओवल, ब्रिस्बेनतीसरा यूथ वनडे: 26 सितंबर, इयान हीली ओवल, ब्रिस्बेन
पहला चार दिवसीय मैच: 30 सितंबर से 3 अक्टूबर, इयान हीली ओवल, ब्रिस्बेनदूसरा चार दिवसीय मैच: 7 से 10 अक्टूबर, ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके



Source link