Uttar Pradesh

Tips and Tricks: बारिश में ताला हो गया है जाम? सरसों का तेल भूल जाओ! अपनाओ ये ट्रिक, झटपट खुलेगा लॉक – Uttar Pradesh News

Rust Removal Tips: बरसात का मौसम अपने साथ कई परेशानियां लेकर आता है. इनमें से एक आम समस्या है लोहे के सामान और तालों में जंग लगना. बारिश की बूंदें और वातावरण की नमी के कारण घर के ताले में जंग लग जाता है. ऐसे में उन्हें खोलने या बंद करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. लेकिन कुछ आसान टिप्स की मदद से आप तालों को न केवल आसानी से खोल सकते हैं, बल्कि लंबे समय तक उन्हें खराब होने से भी बचा सकते हैं.

बारिश में ताला जाम होने की वजहएक्सपर्ट अनमोल ओझा ने बताया कि बारिश के मौसम में पानी की बूंदें और नमी की वजह से लोहे के तालों में जंग लग जाता है. इससे ताला जाम हो जाता है और खोलने में दिक्कत आती है. इसके अलावा लकड़ी के दरवाजों पर पानी पड़ने से उनमें तनाव आ जाता है या वे सिकुड़ जाते हैं, जिससे ताले की फिटिंग बिगड़ जाती है और ताला ठीक से काम नहीं करता.

ताले के जाम होने का एक कारण चाबी का घिस जाना भी है. जब चाबी घिस जाती है तो ताले को खोलने में ज्यादा जोर लगाना पड़ता है. साथ ही, अगर ताले की पॉलिशिंग अच्छी नहीं है तो उस पर जल्दी जंग लग जाता है और उसे खोलना मुश्किल हो जाता है.

समस्या से बचने के आसान उपायएक्सपर्ट का कहना है कि बारिश के मौसम में ताले जाम न हों, इसके लिए उनकी नियमित सफाई करनी चाहिए. जिस स्थान पर चाबी डाली जाती है, उस होल को भी साफ रखना जरूरी है. यह आदत ताले को लंबे समय तक सही रखने में मदद करती है.

ताले में जाम या जंग लगने से बचाने के लिए लुब्रिकेंट जैसे WD-40, मशीन ऑयल या सिलिकॉन ऑयल का इस्तेमाल करें. इसके अलावा, ताले पर एंटी-रस्ट पॉलिश करवाना भी फायदेमंद होता है, जिससे वह लंबे समय तक सुचारू रूप से काम करता है.

लुब्रिकेंट का सही इस्तेमाल करेंजब ताला जाम हो जाए, तो उसमें लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करना चाहिए. लेकिन ध्यान रहे कि घर में रखे सरसों या नारियल जैसे तेल का प्रयोग न करें, क्योंकि ये तेल धूल को खींच लेते हैं और कुछ समय बाद ताले को और ज्यादा जाम कर देते हैं. इसलिए सही लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करें, जिससे ताला लंबे समय तक सुचारू रूप से काम करता रहे.

ऐसे खोले जंग लग ताला
जंग लगे ताले को खोलने के लिए आप कुछ आसान उपाय अपना सकते हैं. सबसे पहले, ताले में WD-40 स्प्रे या कोई अच्छा लुब्रिकेंट (जैसे मशीन ऑयल या सिलिकॉन ऑयल) डालें. इसे ताले की चाबी डालने वाली जगह और बाहर के हिस्से पर अच्छी तरह लगाएं। इसके बाद कुछ मिनट तक इंतजार करें ताकि लुब्रिकेंट जंग को ढीला कर सके. फिर चाबी धीरे-धीरे घुमाएं और ताले को खोलने की कोशिश करें.
यह भी पढ़ें: बारिश से बर्बाद हो रही है सब्जियां? पानी में मिलाकर छिड़क दीजिए 2 ग्राम ये जादुई चीज, फिर देखिए कमाल

अगर WD-40 न हो तो आप थोड़ा सा कंडिशनर या पेट्रोलियम जेली भी इस्तेमाल कर सकते हैं. घरेलू उपाय के तौर पर, थोड़ा सा बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और ताले पर लगाएं, फिर ब्रश से साफ करें. ये जंग को हटाने में मदद करता है. इन उपायों से आपका ताला आसानी से खुल जाएगा और ज्यादा नुकसान भी नहीं होगा.

Source link

You Missed

Delhi police arrest Congress worker over misleading social media post on vote-chori
Top StoriesNov 22, 2025

दिल्ली पुलिस ने वोट-चोरी के बारे में भ्रामक सोशल मीडिया पोस्ट के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है

भोपाल: मध्य प्रदेश के एक गांव से एक कांग्रेस कार्यकर्ता मनजीत घोषी को शुक्रवार सुबह दिल्ली पुलिस ने…

authorimg
Uttar PradeshNov 22, 2025

हर हाल में पेश हों डीएम… हाईकोर्ट ने जारी कर दिया IAS के खिलाफ जमानती वारंट, नहीं मानीं आदेश, अब होंगी पेश!

उत्तर प्रदेश की हाईकोर्ट ने अवमानना के मामले में बिजनौर की डीएम जसजीत कौर के खिलाफ जमानती वारंट…

Scroll to Top