Uttar Pradesh

पीलीभीत में बाढ़, बारिश और नेपाली नदियों का तांडव… हालात बिगड़े तो हेलीकॉप्टर से होगी निगरानी

Last Updated:August 09, 2025, 10:44 ISTPilibhit News : पीलीभीत में लगातार बारिश और नेपाल से आने वाली नदियों के उफान ने हालात खतरे की ओर धकेल दिए हैं. जलभराव और बाढ़ की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. स्थिति बिगड़ने पर प्रशासन हेलीकॉप…और पढ़ेंपीलीभीत. यूपी का पीलीभीत जिला जंगलों के साथ ही साथ नदियों व नहरों के मामले में भी काफी खुशनसीब है. मगर बरसात के दिनों में इन्हीं नदियों में आई बाढ़ शासन से लेकर प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन जाता है. लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का बढ़ता जलस्तर देख प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. संभावित बाढ़ वाले इलाकों एक तैयारियों को परखने के साथ ही साथ संबंधित ग्राम प्रधानों को भी जागरूक किया जा रहा है.

यूपी में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई तो कहीं-कहीं बादल छाए रहे. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बरसात को देखते हुए शारदा किनारे बसे ग्रामीणों के मन में बाढ़ को लेकर चिंता मंडरा रही है. ऐसा हो भी क्यों न, इस इलाके के लोग एक ही साल में कई बार बाढ़ जैसे हालातों से जूझते हैं. वहीं कई बार इन ग्रामीणों की घर से लेकर फसलें भी तबाह हो जाती हैं.

दर्जनों गांवों पर मंडरा रहा खतरा
गौरतलब है कि पीलीभीत उत्तराखंड की शिवालिक पर्वतमाला की तराई में बसा जिला है. वहीं जिले में स्थित इंडो-नेपाल सीमा के नजदीक से ही शारदा नदी भी गुजरती है. इस नदी के किनारे पीलीभीत की पूरनपुर व कलीनगर तहसील के दर्जनों गांव हैं. वैसे तो इन इलाकों के लिए शारदा लाइफ लाइन मानी जाती है. लेकिन बरसात के मौसम में इस इलाके में बसे ग्रामीणों के लिए परिस्थितियां विषम होती जाती हैं. तकरीबन हर साल ही ग्रामीणों को बाढ़ से जूझना पड़ता है.

डीएम ने ली बैठकबरसात के बाद से ही बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर आ गया है. संभावित बाढ़ग्रस्त इलाकों में मौका मुआयना कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. संभावित बाढ़ से निपटने को लेकर आज डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने संबंधित इलाकों के ग्राम प्रधानों समेत अधिकारियों के साथ बैठक की है. बैठक के दौरान डीएम ने सभी को आश्वस्त किया कि प्रशासन की ओर से हालातों से निपटने को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. अगर कहीं भी हालत नाजुक बनते हैं तो राहत बचाव के लिए नाव से लेकर हेलीकॉप्टर तक की व्यवस्था की गई है.Location :Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :August 09, 2025, 10:44 ISThomeuttar-pradeshपीलीभीत में बाढ़, बारिश और नेपाली नदियों का तांडव… हालात बिगड़े तो हेलीकॉप्टर

Source link

You Missed

'मुझे एक बार मार दिया था', अमिताभ बच्चन पर मनोज बाजपेयी का आरोप!
Uttar PradeshNov 22, 2025

हाइब्रिड मोड पर साइबर सुरक्षा के जागरूकता कार्यशाला चंदौली में आयोजित की गई थी : अधिकारियों ने कहा कि डिजिटल जागरूकता की जरूरत समय की है

चंदौली में साइबर अलर्ट! कार्यशाला में छात्रों को मिली डिजिटल सुरक्षा की क्लास चंदौली में साइबर जागरूकता कार्यशाला…

Scroll to Top