एशिया कप 2025 के आगाज में ठीक एक महीना बाकी है. 9 सितंबर से यूएई में इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. इसके लिए एशियाई क्रिकेट की दिग्गज टीमों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. पाकिस्तान की बात करें तो उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है. पिछले कुछ वर्षों में इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. पाकिस्तान ने 16 में से दो बार ही यह टूर्नामेंट जीता है. 2023 में हुए आखिरी सीजन में पाकिस्तान की सुपर-4 से ही रवानगी हो गई थी. ऐसे में इस बार पाकिस्तान ऐसी टीम उतारना चाहेगा, जो ट्रॉफी जीतने की दावेदार हो.
T20 फॉर्मेट में होगा टूर्नामेंट
टी20 वर्ल्ड कप के चलते इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इससे पहले सिर्फ दो ही बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला गया है. 2016 में पहली बार ऐसा हुआ, जिसकी चैंपियन भारतीय टीम बनी. वहीं, दूसरी बार 2022 में एशिया कप का आयोजन इस फॉर्मेट में हुआ. यह सीजन श्रीलंका ने अपने नाम किया. अब तीसरी बार टी20 फॉर्मेट में एशिया कप का आयोजन हो रहा है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत-श्रीलंका में से ही कोई चैंपियन होगा या फिर इस फॉर्मेट की ट्रॉफी इस बार कोई नई टीम उठाएगी.
ये भी पढ़ें: 54 चौके और 468 रन… इंटरनेशनल क्रिकेट में इस महारिकॉर्ड से आया भूचाल, 21वीं सदी में पहली बार हुआ ऐसा
पाकिस्तान के कई नाम हो सकते हैं बाहर
इस बीच पाकिस्तान की 2023 एशिया कप टीम के कई नामी खिलाड़ी आगामी सीजन के आयोजन के लिए चुने जाने की संभावना नहीं के बराबर है. इसके एक बड़ा कारण यह भी है कि पिछला एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था, जबकि इस साल का सीजन टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. आइए उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिनका सेलेक्शन होना लगभग मुश्किल है.
नसीम शाह का खराब फॉर्म
तेज गेंदबाज नसीन शाह का आगामी एशिया कप के लिए चुना जाना मुश्किल है. इसकी सबसे बड़ी वजह से उनकी टी20 में खराब फॉर्म. जनवरी 2023 के बाद से इस पेसर ने 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 11 ही विकेट लिए हैं. ऐसे में सेलेक्टर्स उन्हें टीम चयन करने वक्त नजरअंदाज कर सकते हैं. नसीम शाह 2023 एशिया कप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे.
ये भी पढ़ें: फिर गूंजेगा रोहित-विराट का नाम… पहले T20 फिर वनडे, भारत-इंग्लैंड सीरीज के नए शेड्यूल का ICC ने शेयर किया पोस्टर
इंजरी बनेगी इस खिलाड़ी के लिए रोड़ा
2023 एशिया कप में पाकिस्तान के लिए खेलने वाले स्टार बल्लेबाज फखर जमान का भी आगामी एशिया कप के लिए चुना जाना संभव नहीं लग रहा. इसकी वजह उनका चोटिल होना है. फखर जमान को हाल ही में हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी, जिसके कारण वे वेस्टइंडीज सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए. उन्होंने पहले दो टी20 मैचों में हिस्सा लिया था, लेकिन बाकी चार मैचों (एक टी20 और तीन वनडे) से बाहर हो गए. फखर जमान को पिछले कुछ समय में कई चोटों से जूझना पड़ा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में उन्हें घुटने में चोट लग गई थी. जिसके कारण वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.
29 साल के इस स्पिनर का भी खेलना मुश्किल
29 साल के स्पिन गेंदबाज उसामा मीर का भी एशिया कप 2025 के लिए सेलेक्शन मुश्किल है. टी20 इंटरनेशनल में खराब प्रदर्शन के चलते सेलेक्टर्स उनपर शायद भरोसा न जताएं. उसामा मीर ने पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 51 मैचों में 17.09 के शानदार स्ट्राइक रेट से 63 विकेट लिए हैं. हालांकि, अपनी इस फॉर्म को वह टी20 इंटरनेशनल में बरकरार रखने में सफल नहीं हुए हैं. उसामा मीर ने अब तक 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में सिर्फ 5 ही विकेट लिए हैं.