रक्षाबंधन पर भारतीय रेल का तोहफा, कोटा से दानापुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें टाइमिंग

admin

ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से US में महंगाई की मार, कंपनियों और लोगों पर भारी बोझ

Last Updated:August 08, 2025, 21:41 ISTपूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि रक्षा बंधन के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर गुना-सागर-दमोह-कटनी-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते कोटा और दानापुर के मध्य 098…और पढ़ेंरक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व है. इस अवसर पर हजारों लोग अपने परिजनों से मिलने के लिए सफर करते हैं. खासकर बहने अपने भाई के हाथों की कलाई पर राखी बांधने के लिए चाहे बस हो, हवाई मार्ग हो या ट्रेन हर यातायात मार्ग से सफर कर पहुंचती हैं. वहीं, रेल यातायात की बात की जाए, तो यह सबसे सस्ता और सुगम मार्ग माना जाता हैं. ऐसे में यात्रियों की सुविधा और बढ़ते दबाव को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने रक्षाबंधन के अवसर पर विशेष रेल सेवाओं का संचालन करने का निर्णय लिया है. यह पहल खासकर उन लोगों के लिए राहत लेकर आई है, जो इस पावन पर्व पर अपने घर जाना चाहते हैं.

इन यात्रियों को मिलेगी सुविधा पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि रक्षा बंधन के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर गुना-सागर-दमोह-कटनी-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते कोटा और दानापुर के मध्य 09817/09818 स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. दरअसल, गाड़ी सं. 09817 कोटा-दानापुर स्पेशल दिनांक 09.08.2025 को कोटा से 21.25 बजे खुलकर अगले दिन 15.10 बजे डीडीयू, 16.28 बजे बक्सर, 17.15 बजे आरा रूकते हुए  18.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.

साधारण श्रेणी के होंगे 04 कोचवहीं, वापसी में गाड़ी सं. 09818 दानापुर-कोटा स्पेशल दिनांक 10.08.2025 को दानापुर से 21.15 बजे खुलकर 21.45 बजे आरा, 23.20 बजे बक्सर एवं अगले दिन 02.00 बजे डीडीयू रूकते हुए 22.25 बजे कोटा पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.

Location :Chandauli,Uttar PradeshFirst Published :August 08, 2025, 21:41 ISThomeuttar-pradeshरक्षाबंधन पर भारतीय रेल का तोहफा, कोटा से दानापुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Source link