पति-पत्नी SBI बैंक में थे मैनेजर, लाखों थी दोनों की सैलरी… मगर पास में थे करोड़ों रुपए, फिर खुला पैसों का राज

admin

authorimg

Last Updated:August 08, 2025, 21:57 ISTBareilly Latest News: यूपी के बरेली में एसबीआई बैंक में पति-पत्नी अधिकारी थे, लाखों में दोनों की सैलरी लेकिन उनके पास करोड़ों रुपए थे. फिर जो हुआ जानकर होश उड़ जाएंगे. पति-पत्नी ने किया बैंक में फ्रॉड. (सांकेतिक तस्वीर) रिपोर्ट.रामविलास सक्सेना/बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के अधिकारियों का बड़ा कारनामा सामने आया है. आरोप है कि एसबीआई में बैंक अधिकारी पति-पत्नी ने फर्जी फर्म बनाकर बैंक का करोड़ों रुपया लोन लेकर गवन कर लिया है. यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि बैंक की चीफ मैनेजर जूली सिंह ने लगाया है. इस पूरे मामले को एसबीआई के बड़े-बड़े अधिकारी पिछले डेढ़ साल से दवाए बैठे थे. लेकिन जूली सिंह जब बैंक में के मैनेजर बनकर आई तो उन्होंने सबसे पहले गवन की बैंक अधिकारी पति पत्नी सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. माना जा रहा है की जांच के दौरान कहीं और बड़े-बड़े बैंक अधिकारियों के चेहरे बेनकाब हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.

भारतीय स्टेट बैंक में गबन का यह मामला थाना बहेड़ी इलाके की एसबीआई एसएमइएसवी मुख्य ब्रांच का है. आरोप है कि एसबीआई के ही तत्कालीन बैंक अधिकारी साक्षी सिंह और शिवम अग्रवाल पति-पत्नी है और दोनों ने फर्जी फर्म बनाकर अपने साथियों के साथ करोड़ों का फर्जी तरह से लोन कर गबन कर लिया. गबन का यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि ब्रांच की चीफ मैनेजर जूली सिंह ने एफआईआर दर्ज करवा कर लगाया है.

हनीमून की रात दूल्हा-दुल्हन ने रिकॉर्ड किया रोमांटिक वीडियो, सुबह हो गया वायरल, लोग बोले- पत्नी तो…

इस गबन की शुरुआत अब से करीब डेढ़ साल पहले 29 मार्च 2024 को हुई थी. पहली बार में एक करोड़ 26 लाख रुपए दूसरी बार में एक करोड़ 60 लाख रुपए गबन किए गए. खास बात यह भी थी कि इतने बड़े-बड़े लोन बिना किसी सिक्योरिटी और बिना किसी की जमानत के दे दिए. लेकिन जब दोनों की करतूत पकड़ में नहीं आई तो साक्षी सिंह और शिवम अग्रवाल के हौसले लगातार बढ़ते चले गए. आरोप है कि दोनों ने इस तरह से फर्जी फर्म में करोड़ों रुपया ट्रांसफर कर गवन कर लिया है.

खास बात यह है कि इस गबन की शुरुआत 29 मार्च 2024 से हो गई लेकिन बैंक के बड़े-बड़े अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. वजह है स्टेट बैंक के कई बड़े-बड़े चेहरे इस पूरे मामले में फंस रहे थे. इसलिए बरेली से लेकर ऊपर तक एसबीआई के अधिकारी इस मामले पर पर्दा डालते रहे. लेकिन जैसे ही बहेड़ी ब्रांच का मैनेजर जूली सिंह ने चार्ज लिया. उन्होंने बैंक की वैल्यू में गड़बड़ी पाई और उन्होंने बड़े-बड़े अधिकारियों की मनाही के बावजूद सबसे पहले बैंक के तत्कालीन अधिकारी साक्षी सिंह शिवम अग्रवाल और उनके साथी अफसाना और अमन हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.

मुकदमा दर्ज होते ही स्टेट बैंक के बड़े-बड़े अधिकारियों में खलबली मच गई है और अब जांच के बाद स्टेट बैंक के कई बड़े-बड़े अधिकारियों के चेहरे बेनकाब हो सकते हैं कि आखिर एसबीआई के अधिकारी साक्षी सिंह और शिवम अग्रवाल करोड़ों रुपए के भारी भरकम लोन बिना किसी सिक्योरिटी और बिना किसी की जमानत के आखिर कैसे देते रहे?अभिजीत चौहानन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :Bareilly,Bareilly,Uttar PradeshFirst Published :August 08, 2025, 21:55 ISThomeuttar-pradeshपति-पत्नी SBI बैंक में थे मैनेजर, पद का उठाया फायदा, कमा लिए करोड़ों रुपए

Source link