वाराणसी. उत्तर प्रदेश में मानसूनी बादल आफत बनकर बरस रहे हैं. शुक्रवार को कई जिलों में मूसलाधार बारिश के बाद मौसम विभाग ने आज फिर अलग-अलग इलाकों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. कई जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली का कहर भी दिखाई देगा. ऐसे में अगर आज आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो अपने साथ रेनकोट और छाता जरूर रखें. इसके साथ, सतर्क भी जरूर रहें. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, 9 अगस्त को यूपी के 30 जिलों में भारी बारिश होगी. इनमें पश्चिमी यूपी के ज्यादातर जिले शामिल हैं. येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
कहीं कम तो कहीं मीडियम
IMD का पूर्वानुमान है कि शनिवार को बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, एटा, हाथरस, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, महोबा और ललितपुर में कहीं कम तो कहीं मध्यम बारिश होगी. इन जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को लखनऊ में भी बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी. इस दौरान मौसम खुशनुमा रहेगा. दिल्ली से सटे नोएडा में भी मौसम सामान्य रहने का अनुमान है. यहां बादलों की आवाजाही के बीच आज बारिश भी हो सकती है.दोबारा मानसून एक्टिव बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में फिर मानसून सक्रिय हुआ है. इसके कारण अलग-अलग जिलों में बारिश की तीव्रता अचानक बढ़ गई है. 9,10 और 11 अगस्त को कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश होगी. इसके बाद 12 अगस्त से यूपी के तराई और पूर्वी क्षेत्रों में दोबारा से भयंकर बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है.