Last Updated:August 08, 2025, 22:03 ISTलखीमपुर खीरी जिले में तराई क्षेत्र में शारदा की तबाही लगातार जारी है. जिस कारण सड़कों पर करीब चार से पांच फीट पानी भर गया है. गांव तक पहुंचाने के लिए लोग नाव का सहारा ले रहे हैं. ऐसे में सड़कों पर चलने वाली मोट…और पढ़ेंउत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के तराई क्षेत्र में शारदा की तबाही लगातार जारी है. जिस कारण सड़कों पर करीब चार से पांच फीट पानी भर गया है गांव तक पहुंचाने के लिए लोग नाव का सहारा ले रहे हैं. ऐसे में सड़कों पर चलने वाली मोटरसाइकिल भी नाव का सहारा ले रही है. पहाड़ों पर हो रही लगातार भारी बारिश के बीच शारदा नदी का जल स्तर बढ़ गया है. तराई क्षेत्र में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है.
बेचेपुरवा गांव जाने के लिए लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. सड़कों पर करीब 4 से 5 फीट पानी भरा हुआ है लोग जान जोखिम में डालकर निकलने को मजबूर है.बेचेपुरवा गांव निवासी सुरेश चंद्र अपने परिवार के साथ सड़क किनारे जीवन यापन करने को मजबूर हो गए हैं, लोगों के घरों में पानी भर गया है. बरसात के मौसम में अगर कोई बीमार हो जाता है. गांव में एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती हैं.
5 0 घरों में बाढ़ का पानी घुसाबरसात के मौसम में तराई क्षेत्र के रहने वाले लोगों का सिर्फ एक ही सहारा है. नाव पर बैठकर आवागमन करने को मजबूर हो जाते हैं वहीं प्रशासन की ओर से सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता है, लोगों की हजारों एकड़ जमीन नदी में समा गई है लोग भुखमरी के कगार पर आ गए। लगातार बढ़ रहा है जलस्तर गांव में धीरे-धीरे जलस्तर बढ़ने से पानी बढ़ता जा रहा है. सड़के भी पूरी तरीके से जलमग्न हो गई. वहीं दूसरी और बेलहा गांव में करीब 50 घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. चारपाई पर बैठकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं.
Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar PradeshFirst Published :August 08, 2025, 22:03 ISThomeuttar-pradeshलखीमपुर खीरी में शारदा की तबाही,गांवों में नाव ही बना सहारा, पानी भरा