आजकल के समय में गलत खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से अधिकतर लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. लोगों में हाई कोलेस्ट्रॉल बीमारी का खतरा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. हाई कोलेस्ट्रॉल की वजह से हार्ट संबंधी डिजीज का रिस्क बढ़ जाता है. कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर आंखों पर कुछ संकेत नजर आते हैं. इन संकेत की पहचान कर कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल किया जा सकता है.
आंखों में नजर आते हैं हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण अगर आंखों के आसपास कई दिनों से सूजन नजर आ रही हैं तो इसे नजरअंदाज ना करें. यह हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकता है. कई दिनों से आंखों की सूजन को नजरअंदाज ना करें तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.
सफेद या पीला रंग का घेरा आंखों के कॉर्निया के चारों तरफ सफेद या पीले रंग का घेरा नजर आता है तो इसे नजरअंदाज करने की गलती ना करें. जल्द से ज्लद डॉक्टर के पास जाएं.
धुंधला नजर आना कोलेस्ट्रॉल का लेवल जब शरीर में बढ़ जाता है तो आंखों की ब्लड वेसेल्स पर इसका काफी बुरा असर पड़ता है. आंखें कमजोर होने लगती है. वहीं धुंधला नजर आने लगता है. अगर आपको धुंधला नजर आ रहा है तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाएं.
पीले रंग के उभरे हुए धब्बे कोलेस्ट्रॉल हाई होने पर पलकों या फिर आंखों के आसपास पीले रंग के उभरे हुए धब्बे नजर आते हैं. यह धब्बे हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकता है.
आंखों में भारीपन मोबाइल फोन या फिर लैपटॉप पर काम करने के बाद से आंखों में भारीपन की समस्या महसूस होती है, लेकिन यह समस्या लंबे समय तक बनी हुई है तो यह हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत या स्किन से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Harsh 40-day winter spell ‘Chilai Kalan’ begins in Kashmir with snow, rain
SRINAGAR: The 40-day harshest winter period, known as “Chilai Kalan”, began in Kashmir on Sunday amid snowfall in…

