Uttar Pradesh

सिंचाई, निराई और कटाई से ज्यादा जरूरी, किसानों का सदियों से जोड़ीदार, ये सुरक्षित तभी खेती सेफ

Last Updated:August 08, 2025, 18:48 ISTSoil health benefit : टीम गांव-गांव जाकर किसानों से नमूने ले रही है. इस योजना के तहत प्रत्येक किसान को कवर किया जाएगा. ब्लॉक स्तर पर शिविर भी लगाए जाएंगे. किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा.
कन्नौज. किसानों के लिए सबसे जरूरी चीज मिट्टी होती है. इसकी गुणवत्ता अच्छी हो तो सब चंगा रहता है. कन्नौज जिले में किसानों को मिट्टी की गुणवत्ता और उसमें मौजूद पोषक तत्वों की सही जानकारी देने के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना तेजी से लागू की जा रही है. कृषि विभाग की टीम गांव-गांव जाकर किसानों के खेतों से मिट्टी के नमूने ले रही है, ताकि फसलों के लिए सही उर्वरक और पोषण संबंधी सुझाव दिए जा सकें. जिला कृषि अधिकारी संत लाल गुप्ता ने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक किसान को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा. इसमें खेत की मिट्टी का pH मान, कार्बनिक कार्बन, नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश और सूक्ष्म पोषक तत्वों का पूरा विवरण दर्ज होगा. मिट्टी की सेहत सुधारने और संतुलित उर्वरक प्रयोग के लिए सिफारिशें भी दी जाएंगी.

क्यों खास है ये कदम

मृदा स्वास्थ्य कार्ड मिलने से किसान को पता चलता है कि उसकी भूमि में किस तत्व की कमी है और किस उर्वरक का कितना उपयोग करना चाहिए. इससे लागत घटेगी, पैदावार बढ़ेगी और मिट्टी की उर्वरता लंबे समय तक बनी रहेगी. कृषि विभाग के अनुसार, इस बार का लक्ष्य है कि जिले के सभी पंजीकृत किसानों को समय पर कार्ड वितरित किए जाएं. इसके लिए ब्लॉक स्तर पर शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं. इससे रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध उपयोग को रोका जा सकेगा और फसलों की उत्पादकता वैज्ञानिक तरीके से बढ़ाई जाएगी.

खेत सुरक्षित, पैदावार दमदार

जिला कृषि अधिकारी संत लाल गुप्ता ने किसानों से अपील की कि वे कृषि विभाग की टीम को अपने खेत से मिट्टी का नमूना लेने में पूरा सहयोग दें. मृदा कार्ड मिलने के बाद उसमें दी गई सलाह को खेती में जरूर अपनाएं. इससे किसानों के खेत भी सुरक्षित रहेंगे और किसानों को अच्छी पैदावार भी मिलेगी.Location :Kannauj,Uttar PradeshFirst Published :August 08, 2025, 18:48 ISThomeuttar-pradeshसिंचाई, निराई और कटाई से ज्यादा जरूरी, ये सुरक्षित तभी किसान सेफ

Source link

You Missed

खाद के लिए टूटी भीड़, मचा हाहाकार! भगदड़ में 5 महिलाएं घायल, कोटा में अफरातफरी
Uttar PradeshNov 22, 2025

2003 के लिस्ट, SIR और OTP के लिए फॉर्म… अब कोई भी समस्या का समाधान है : बीएलओ और एडीएम ने बताया समाधान – यूपी न्यूज

बलिया में SIR फॉर्म भरने का काम तेजी से जारी है, जिसमें बूथ स्तर अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर…

Scroll to Top