Uttar Pradesh

अचानक आई भयानक आवाज, आंखें खोलीं तो हर तरफ खून, चीखें और टूटी सांसें… चश्मदीद की जुबानी बाराबंकी बस हादसा

Last Updated:August 08, 2025, 17:37 ISTBarabanki Bus Accident: बाराबंकी के हरख क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में रोडवेज बस पर अचानक भारी पेड़ गिर गया, जिससे अफरातफरी मच गई. बस में सवार चश्मदीद एहसान अब्बास ने बताया कि उन्होंने महिलाओं को सीट दी थी और…और पढ़ेंबाराबंकी हादसे के चश्मदीद ने बताई पूरी घटना.बाराबंकी: मैं एहसन अब्बास हूं, बाराबंकी के हैदरगढ़ कस्बे में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाता हूं. 8 अगस्त की दोपहर मैं हमेशा की तरह काम से लौट रहा था. बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही रोडवेज बस में सवार हुआ. बस लगभग हरख के पास पहुंची ही थी कि अचानक सब कुछ थम सा गया…

बस में एक महिला आई, तो मैंने अपनी सीट छोड़ दी, सोचा- थोड़ा खड़ा रह लूंगा, कोई बात नहीं. तभी ड्राइवर ने एक पेड़ को गिरता देख अचानक ब्रेक लगाए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. पूरा पेड़ बस के ऊपर आ गिरा. एक झटका लगा, लोग चीखने लगे, बच्चे रोने लगे… और बस के अंदर अफरातफरी मच गई.

उसके शब्द दिल को चीर गए. लोग वीडियो बना रहे थे, लेकिन कुछ स्थानीय लोग तुरंत मदद को आगे आए. पेड़ की डालियों को हटाने लगे, बस के दरवाजे खोलने की कोशिशें की गईं. लगभग आधे घंटे बाद प्रशासनिक टीमें पहुंचीं, लेकिन उस आधे घंटे ने सबका इम्तिहान ले लिया. मैं बस इतना कह सकता हूं कि हम बचे हैं, ये खुद एक चमत्कार है. लेकिन अंदर जो मंजर देखा… वो ताउम्र याद रहेगा. कई लोग जख्मी थे, कुछ बेहोश पड़े थे और कुछ… शायद अब इस दुनिया में नहीं रहे.

यह है मामलाशुक्रवार की सुबह से हो रही तेज बारिश में बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही रोडवेज पर अचानक पेड़ गिर गया. पेड़ बस के अगले हिस्से पर गिरा, जिससे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, इसमें पांच शिक्षकों समेत छह की मौत हो गई, जबकि 17 लोगों को चोटें आई हैं. घायलों को जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतरिख में भर्ती कराया गया है.Location :Bara Banki,Uttar PradeshFirst Published :August 08, 2025, 17:37 ISThomeuttar-pradeshआंखें खोलीं तो हर तरफ खून, चीखें और सांसें… चश्मदीद की जुबानी बाराबंकी हादसा

Source link

You Missed

खाद के लिए टूटी भीड़, मचा हाहाकार! भगदड़ में 5 महिलाएं घायल, कोटा में अफरातफरी
Uttar PradeshNov 22, 2025

2003 के लिस्ट, SIR और OTP के लिए फॉर्म… अब कोई भी समस्या का समाधान है : बीएलओ और एडीएम ने बताया समाधान – यूपी न्यूज

बलिया में SIR फॉर्म भरने का काम तेजी से जारी है, जिसमें बूथ स्तर अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर…

Scroll to Top