Uttar Pradesh

Pilibhit News : ज़्यादा पैदावार की चाहत में तराई की मिट्टी हुई जहरीली, जांच में सामने आए डराने वाले आंकड़े

Last Updated:August 08, 2025, 14:46 ISTPilibhit News : तराई क्षेत्र में अधिक पैदावार के लिए वर्षों से रसायनों के अंधाधुंध इस्तेमाल ने मिट्टी की सेहत बिगाड़ दी है. हालिया जांच में मिट्टी में जहरीले तत्वों की मात्रा खतरनाक स्तर पर पाई गई, जो किसानों औ…और पढ़ेंपीलीभीत. सिख आबादी की बसावट के साथ ही साथ गन्ना उत्पादन के चलते जिले को मिनी पंजाब भी कहा जाता है. लेकिन बीते वर्षों में गन्ना उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई. जिसके बाद कृषि विभाग ने जिले के अलग अलग इलाकों से मिट्टी के सैंपल लिए थे, जिसमें काफ़ी हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं. गौरतलब है कि पीलीभीत जिले में कृषि का रकबा तकरीबन 2.20 लाख हेक्टेयर है. यहां के खेतों में मुख्य तौर से दोमट और बलुई मिट्टी पाई जाती है.

बीते दिनों कृषि वैज्ञानिकों द्वारा जिले भर से खेतों की मिट्टी के तमाम सैंपल लिए गए. जिनकी जांच रिपोर्ट में कृषि वैज्ञानिकों ने पाया कि, तराई की उपजाऊ मिट्टी दिन पर दिन बीमार होती जा रही है. दरअसल उपजाऊ मिट्टी में 0.8 फ़ीसदी तक कार्बन जीवांश की मात्रा पाई जाती है. लेकिन पीलीभीत के तमाम इलाकों की मिट्टी में बीते कुछ सालों में जीवांश कार्बन की मात्रा महज 0.2 से 0.4 तक सिमट कर रह गई है. जीवांश कार्बन के अलावा भी तराई की मिट्टी के तमाम पोषक तत्व जैसे नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश आदि में भी गिरावट दर्ज की गई है. वैज्ञानिकों की माने तो यह जिले के किसानों लिए काफी चिंताजनक है.

ये है असल जड़
कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर शैलेंद्र सिंह ढाका ने LOCAL 18 को बताया कि, बीते कुछ सालों में अधिक उपज के लालच में फर्टिलाइजर और केमिकल के उपयोग में काफी बढ़ोतरी हुई है. यही कारण है कि, जीवांश कार्बन के साथ ही साथ मिट्टी के अन्य पोषक तत्व भी कम होते जा रहे हैं. पीलीभीत के बीसलपुर बिलसंडा पूरनपुर इलाकों में स्थिति अधिक चिंताजनक है.

गन्ने से किसानों का हुआ मोहभंगगौरतलब है कि गन्ने के खेतों में कीटों का प्रकोप, मिट्टी में नमी व पोषक तत्वों की कमी, और बंदरों द्वारा फसल को नुकसान भी इसमें बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. दूसरी ओर, किसानों को समय पर भुगतान न मिलना, गन्ने का भाव न बढ़ना और बढ़ती लागत के चलते खेती अब घाटे का सौदा बन गई है, यही वजह है कि हजारों किसान गन्ने की बजाय दूसरी फसलों की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे जिले में गन्ने के रकबे और पैदावार दोनों में तेज गिरावट दर्ज हो रही है.Location :Pilibhit,Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :August 08, 2025, 14:46 ISThomeuttar-pradeshPilibhit News : ज़्यादा पैदावार की चाहत में तराई की मिट्टी हुई जहरीली

Source link

You Missed

खाद के लिए टूटी भीड़, मचा हाहाकार! भगदड़ में 5 महिलाएं घायल, कोटा में अफरातफरी
Uttar PradeshNov 22, 2025

2003 के लिस्ट, SIR और OTP के लिए फॉर्म… अब कोई भी समस्या का समाधान है : बीएलओ और एडीएम ने बताया समाधान – यूपी न्यूज

बलिया में SIR फॉर्म भरने का काम तेजी से जारी है, जिसमें बूथ स्तर अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर…

Scroll to Top