Uttar Pradesh

Pilibhit News : पीलीभीत में बाढ़- बारिश का कहर… 2 भागों में कटा माधोटांडा रोड, डाइवर्जन रूट भी डूबा

Last Updated:August 08, 2025, 11:20 ISTPilibhit News : पीलीभीत में लगातार बारिश और बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं. प्राप्त सूचना के अनुसार भारी बारिश के कारण माधोटांडा रोड दो हिस्सों में बंट गया है और डाइवर्जन रूट भी पानी में डूब जाने से यातायात पूरी तर…और पढ़ेंपीलीभीत. पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के तराई जिलों जैसे पीलीभीत और लखीमपुर में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने हालात गंभीर बना दिए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार शारदा और घाघरा जैसी नदियां उफान पर हैं और खतरे के निशान के करीब बह रही हैं, जिससे कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. वहीं खेतों में फसलें जलमग्न हो गई हैं, वहीं कच्चे मकान और सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं. ग्रामीण इलाकों में आवागमन ठप पड़ गया है और लोग ऊंचाई वाले स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं.

यूपी के पीलीभीत जिले की एक सड़क को न जाने किसकी नजर लग गई है. बीते साल बरसात में यह सड़क कई जगहों से कट गई थी. उन स्थानों पर अभी तक सुधार हो नहीं पाया था कि इस साल पहली मूसलाधार बारिश में निर्माणाधीन पुलिया व डाइवर्जन रूट ने नदी का रूप ले लिया है. पीलीभीत जिले व टाइगर रिजर्व के लिए माधोटांडा-पीलीभीत मार्ग काफी अधिक महत्वपूर्ण है. बावजूद इसके यह सड़क जिम्मेदारों की अनदेखी का शिकार बनती आई है. इस सड़क के हाल बीते कुछ समय से भगवान भरोसे चल रहे हैं.

जून में आई थी कलीनगर पुल पर दरार
बीते वर्ष पहले तो माधोटांडा पीलीभीत रोड के जर्जर होने का मुद्दा छाया रहा. जिसके बाद साल 2024 जुलाई के शुरुआती दिनों में पीलीभीत- माधोटांडा मार्ग भीषण बरसात के चलते कट गया था. इधर वर्ष 2025 के जून महीने पर इसी सड़क पर स्थित कलीनगर पुल में दरार आ गई जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इधर सोमवार-मंगलवार को हुई भीषण बारिश के बाद सडा गौटिया गांव के समीप यह सड़क दो भागों में बंट गई.

जिला मुख्यालय से कटा इलाकादरअसल इस सड़क पर पुलिया का निर्माण कराया जा रहा था, वहीं मार्ग को सुचारू रखने के लिए एक डाइवर्जन रोड भी बनाया गया था. मगर बरसात के बाद डाइवर्जन ने नहर का रूप ले लिया है. अगर कुल मिलाकर देखें तो यह सड़क शुरुआत से लेकर अंत तक 4 जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है. वर्तमान में यह सड़क जिला मुख्यालय से पूरी तरह से कट चुकी है.Location :Pilibhit,Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :August 08, 2025, 11:20 ISThomeuttar-pradeshPilibhit News : पीलीभीत में बाढ़- बारिश का कहर… 2 भागों में कटा माधोटांडा रोड

Source link

You Missed

खाद के लिए टूटी भीड़, मचा हाहाकार! भगदड़ में 5 महिलाएं घायल, कोटा में अफरातफरी
Uttar PradeshNov 22, 2025

2003 के लिस्ट, SIR और OTP के लिए फॉर्म… अब कोई भी समस्या का समाधान है : बीएलओ और एडीएम ने बताया समाधान – यूपी न्यूज

बलिया में SIR फॉर्म भरने का काम तेजी से जारी है, जिसमें बूथ स्तर अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर…

Scroll to Top