Last Updated:August 08, 2025, 10:41 ISTप्रियंका राणा आगे कहती हैं कि जब पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन दे रहा था, तब ट्रंप ने उसी आतंकवादी देश का साथ दिया. वोट मांगने के लिए जब वो भारत आए तो हमारा देश उन्हें अच्छा लग रहा था, लेकिन जैसे ही भारत की छवि व…और पढ़ेंगाजियाबाद वालों ने डोनाल्ड ट्रंप को खूब सुनाई गाजियाबाद. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के ऐलान से पूरे देश में नाराजगी का माहौल है. कभी खुद को भारत का पक्का दोस्त कहने वाले ट्रंप के इस कदम को भारत के लोग अपने खिलाफ मान रहे हैं और कड़ी आलोचना जाहिर कर रहे हैं. साथ ही ट्रंप के बयानों पर कड़ा रुख अपनाता रहे हैं. गाजियाबाद की ही रहने वाले प्रियंका राणा ने भी इसी तरह उन्हें आड़े हाथों लिया. लोकल18 ने इसी क्रम में लोगों से उनकी राय जानी. उन्होंने कहा कि ट्रंप अपने बयानों पर कायम नहीं रहते और कई बार पलट चुके हैं. वो पलटूराम हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोस्त बताया, लेकिन पाकिस्तान के साथ संबंध मजबूत कर दोस्ती की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया.
प्रियंका राणा आगे कहती हैं कि जब पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन दे रहा था, तब ट्रंप ने उसी आतंकवादी देश का साथ दिया. वोट मांगने के लिए जब वो भारत आए तो हमारा देश उन्हें अच्छा लग रहा था, लेकिन जैसे ही भारत की छवि विश्व गुरु के रूप में बनने लगी, उनके पेट में दर्द होने लगा.
भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप ना करें ट्रंपउन्होंने ट्रंप के टैरिफ लगाने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पूरी तरह गैरकानूनी और भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप है. राणा ने सवाल उठाया, जो व्यक्ति आतंकवादी विचारधारा को समर्थन देता है, क्या वह विश्व में शांति स्थापित कर सकता है?
ब्राजील के प्रधानमंत्री के हालिया बयान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जब ब्राजील भी अमेरिका की बजाय भारत से बात करना चाहता है, तो हमें किस पर विश्वास करना चाहिए, मोदी जी पर या ट्रंप पर?
भारत किसी के सामने नहीं झुकेगा..राणा ने स्पष्ट किया कि भारत कभी किसी के सामने झुका नहीं है और न ही भविष्य में झुकेगा. उन्होंने कहा कि कोविड काल में भी हमारा देश अपने बलबूते पर खड़ा रहा. हमारी कृषि और हमारे किसान देश की जीडीपी को संभालते हैं. अगर कोई सोचता है कि आयात-निर्यात रोककर भारत को दबा देगा, तो यह उसकी भूल है. हम आत्मनिर्भर हैं और स्वाभिमानी भी. उन्होंने दो टूक कहा कि भारत ऐसे किसी भी देश का समर्थन नहीं करेगा, जो उसके खिलाफ धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल करे.About the AuthorSandeep KumarSenior Assistant EditorSenior Assistant Editor in News18 Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou…और पढ़ेंSenior Assistant Editor in News18 Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou… और पढ़ेंLocation :Ghaziabad,Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :August 08, 2025, 10:41 ISThomeuttar-pradesh’वो तो पलटूराम हैं..’ गाजियाबाद वालों ने डोनाल्ड ट्रंप को खूब खरी-खोटी सुनाई