James Anderson world record broken Brendan Taylor created history in international cricket | 991 विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन का टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी के करिश्मे से वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका

admin

James Anderson world record broken Brendan Taylor created history in international cricket | 991 विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन का टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी के करिश्मे से वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका



जिम्बाब्वे के दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाकर इतिहास रच दिया. यह मैच 7 अगस्त को बुलावायो के क्वींस पार्क स्टेडियम में शुरू हुआ. बता दें कि टेलर चार साल बाद कोई टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार जुलाई 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ हरारे में सफेद जर्सी में खेला था. 39 साल के ICC के लगाए बैन के चलते साढ़े तीन साल से क्रिकेट से दूर थे. अब आते ही उन्होंने महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ब्रेंडन टेलर ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
दरअसल, वापसी के साथ टेलर ने 21वीं सदी में डेब्यू करने वाले किसी खिलाड़ी के टेस्ट फॉर्मेट में में सबसे लंबे करियर का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. यह रिकॉर्ड पहले इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज और 991 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन के नाम था. कुल मिलाकर, जिम्बाब्वे के इस पूर्व कप्तान का टेस्ट इतिहास में 11वां सबसे लंबा करियर है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर विल्फ्रेड रोड्स हैं, जिनका टेस्ट करियर 30 साल 315 दिन तक रहा.
ये भी पढ़ें: गिल के हाथों में कप्तानी आते ही टीम इंडिया ने लिख दिया नया इतिहास, 93 साल में कभी नहीं हुआ ऐसा
सबसे लंबा टेस्ट करियर
विल्फ्रेड रोड्स – इंग्लैंड 30 साल, 315 दिनब्रायन क्लोज – इंग्लैंड 26 साल, 356 दिन फ्रैंक वूली – इंग्लैंड 25 साल, 13 दिनजॉर्ज हेडली – वेस्ट इंडीज 24 साल, 10 दिनसचिन तेंदुलकर – भारत 24 साल, 1 दिनजॉन ट्रेकोस – दक्षिण अफ्रीका 23 साल, 40 दिनजैक हॉब्स – इंग्लैंड 22 साल, 233 दिनजॉर्ज गन – इंग्लैंड 22 साल, 230 दिन सिड ग्रेगरी – ऑस्ट्रेलिया 22 साल, 32 दिन फ्रेडी ब्राउन – इंग्लैंड 21 साल, 336 दिन डेव नर्स – दक्षिण अफ्रीका 21 साल, 313 दिन ब्रेंडन टेलर – जिम्बाब्वे 21 साल, 93 दिन जेम्स एंडरसन – इंग्लैंड 21 साल, 47 दिन शिवनारायण चंद्रपॉल – वेस्ट इंडीज 21 साल, 47 दिन
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी का रौद्र रूप… रॉकेट की रफ्तार से लगाया शॉट, कैमरामैन की फूल गई सांसें, बाल-बाल बचा
बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम, जो अभी भी क्रिकेट में सक्रिय हैं, वह 21वीं सदी में डेब्यू करने वाले और दो दशकों से ज्यादा समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले एकमात्र अन्य खिलाड़ी हैं. जहां तक टेलर की बात है वह अपने करियर का 35वां टेस्ट खेल रहे हैं और उन्होंने 36.36 की औसत से छह शतकों सहित 2364 रन बनाए हैं. इस अनुभवी बल्लेबाज ने 2004 में हरारे में श्रीलंका के खिलाफ रेड बॉल से गेंद से क्रिकेट में डेब्यू किया था.



Source link