Asia Cup Afghanistan: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने 5 अगस्त को आगामी एसीसी टी20 एशिया कप 2025 के लिए अपनी 22-सदस्यीय प्रारंभिक टीम की घोषणा की. राशिद खान टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम कप्तानी जारी रखेंगे. हाल ही में मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के 2025 संस्करण से बाहर रहने के बाद उनकी फॉर्म को लेकर कुछ चिंताओं के बावजूद उनका सेलेक्शन हुआ है. उनके अलावा 40 वर्षीय दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी भी टीम में चुने गए हैं.
राशिद खान पर चयन समिति का विश्वास
एसीबी की चयन समिति के सदस्य मीर मुबारिज ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा, ”राशिद खान अफगानिस्तान के सुपरस्टार खिलाड़ी हैं. उन्होंने हमेशा टीम के लिए अच्छा किया है. फॉर्म में होना या न होना, खेल का हिस्सा है, लेकिन वह बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि कैसे मजबूत वापसी करनी है और देश के लिए बड़े आयोजनों में प्रदर्शन करना है.” मुबारिज के अनुसार, टीम के यूएई में पाकिस्तान और मेजबान देश के साथ ट्राई सीरीज के लिए जाने से पहले दो सप्ताह का तैयारी शिविर होगा. सीरीज एशिया कप के लिए तैयारी के रूप में काम करेगी. उन्होंने टीम की ताकत और शिविर में शामिल किए गए नए चेहरों के बारे में बताया.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा का Game Over…ये धुरंधर बनेगा भारत का नया वनडे कप्तान! पूर्व क्रिकेटर ने कर दिया बड़ा दावा
स्पिन विभाग और नए चेहरे
मुबारिज ने कहा, ”पूरी दुनिया जानती है कि अफगानिस्तान के पास राशिद खान, मुजीब, मोहम्मद नबी और अल्लाह मोहम्मद गजनफर जैसे खिलाड़ियों के साथ सबसे अच्छी स्पिन इकाई है. हमने नंग्याल खरोटी और शराफुद्दीन अशरफ को भी शामिल किया है. शराफुद्दीन अशरफ पिछले कुछ सालों से घरेलू क्रिकेट में बहुत अच्छा कर रहे हैं और शपेगीजा 2025 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे.”
हांगकांग से पहला मैच
अफगानिस्तान 9 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में हांगकांग के खिलाफ टूर्नामेंट का शुरुआती मैच खेलने वाला है. उन्हें बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ ग्रुप बी में रखा गया है. टी20 विश्व कप 2024 में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी. वहां उसे साउथ अफ्रीका ने हराया था.
ये भी पढ़ें: जो रूट को किया इग्नोर…गौतम गंभीर के इस फैसले पर बवाल, अवॉर्ड जीतने वाले को भी नहीं हुआ भरोसा
अफगानिस्तान की प्रारंभिक टीम
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, वफीउल्लाह तारखिल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, मोहम्मद इशाक, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद नबी, नांग्याल खरोती, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मुजीब जादरान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजल हक फारूकी, नवीन उल हक, फरीद मलिक, सलीम सफी, अब्दुल्ला अहमदजई, बशीर अहमद.
Will There Be Another Season of the Series? – Hollywood Life
Image Credit: Amazon MGM Studios Maxton Hall — The World Between Us has fans excited to go back…

