Sports

‘मैं विलेन नहीं था..’ गौतम गंभीर के ‘पिच कांड’ का फिर उड़ा मुद्दा, क्यूरेटर का नया खुलासा



IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के मुकाबले ही रोमांचक नहीं रहे बल्कि सीरीज के बीच में कई कांड देखने को मिले. उनमें से एक गौतम गंभीर का ‘पिच कांड’ भी शामिल था, जिसमें टीम इंडिया के हेड कोच ‘गंभीर’ नहीं दिखे. उन्होंने तीखे अंदाज में ओवल के पिच क्यूरेटर खरी-खोटी सुना डाली थीं. अब पिच क्यूरेटर ने उस मुद्दे पर खुलकर बाद की है. बड़ा मुद्दा साबित हुआ था और अब पिच क्यूरेटर फोर्टिस के बयान से नई हवा मिल गई है. 
क्या था मामला?
ओवल में मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस पिच से टीम इंडिया के प्लेयर्स और कोच गंभीर को 2.5 मीटर की दूरी बनाए रखने को कह रहे थे. गंभीर ने स्पाइक्स नहीं पहन रखे थे इसके बावजूद उन्हें पिच को करीब से देखने की इजाजत नहीं थी. गंभीर ने उनका विरोध किया और उन्हें खरी-खोटी सुना दी. शुभमन गिल ने भी अपने हेड कोच का सपोर्ट किया. लेकिन फोर्टिस ने इस विवाद को दरकिनार कर दिया और गंभीर को एक बड़े मैच से पहले “चिड़चिड़ा” बताया.
क्या बोले पिच क्यूरेटर फोर्टिस?
फोर्टिस ने पीटीआई से बाद करते हुए कहा, ‘खैर, मैं कभी विलेन नहीं था. मुझे इसके जैसा दिखाया गया था. उम्मीद है आप सभी ने इस तमाशे का आनंद लिया होगा. माहौल आईपीएल जैसा था और यह एक शानदार खेल था.’ फोर्टिस ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर इस रोमांचक मैच का जश्न भी मनाया. 
ये भी पढे़ं.. एक की उंगली टूटी तो दूसरे का कंधा… केएल राहुल का विकेट बना ‘श्राप’, ‘पंगा’ लेकर चार गेंदबाज चोटिल
बल्लेबाजों को मिली मदद
द ओवल की पिच पर तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों को भरपूर मदद मिली. भारत ने इंग्लैंड को 374 रनों के विशाल लक्ष्य का टारगेट दिया था. इंग्लैंड ने शानदार अंदाज में चेज किया. हालांकि, अंत में टीम इंडिया की जीत 6 रन से हुई. मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने 8 जबकि मोहम्मद सिराज ने 9 विकेट अपने नाम किए और जीत के हीरो मोहम्मद सिराज रहे. 



Source link

You Missed

लाल चींटी का अचार... सर्दियों में जरूर खाते हैं आदिवासी, हैरान कर देगी वजह
Uttar PradeshNov 19, 2025

लखनऊ, गोरखपुर, हरिद्वार… जाने वालों ध्‍यान दो, आपकी ट्रेन देरी से चलेगी, यहं देखें शेड्यूल – Uttar Pradesh News

Last Updated:November 19, 2025, 06:31 ISTindian railway- भुसावल डिवीजन में एफओबी निर्माण के कारण लखनऊ, गोरखपुर, हरिद्वार समेत…

Scroll to Top