नाम सुनते ही छूट जाएगी हंसी…लेकिन ये पौधा तिलिस्मी, दांतों में दर्द हो या काट खाया हो बिच्छू, सब कर देगा ठीक – Uttar Pradesh News

admin

TCS का बड़ा ऐलान, 80% कर्मचारियों की सैलरी बढ़ेगी, लेकिन 12,000 की नौकरी जाएगी

Last Updated:August 06, 2025, 23:57 ISTHealth Tips : इसमें खिलने वाला गुलाबी रंग का फूल ध्यान खींचता है. इसकी पत्तियां, टहनियां और इससे निकलने वाला दूध हमारे लिए बड़ा फायदेमंद है. इसका पौधा कहीं भी आसानी से उग आता है.रायबरेली. नदी, तालाब और नालों के किनारे पर आसानी से उगने वाला एक ऐसा पौधा, जिसका नाम सुनते ही लोग हंस पड़ते हैं. लेकिन यह पौधा हमारे लिए बेहद फायदेमंद है. औषधीय गुणों से भरपूर यह पौधा बड़ी ही आसानी से हल्की सी भी नमी में उगता है. सर्दी, गर्मी या बरसात हो, किसी भी मौसम में सूखता नहीं है. इसी वजह से लोग इसे बेहया कहते हैं. यह पौधा दिखने में सुंदर होता है. इसमें खिलने वाला गुलाबी रंग का फूल इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. यह पौधा स्वास्थ्यवर्धक होने के साथ ही हमारी फसलों को कई प्रकार के रोगों से भी बचाने में कारगर है. आयुष चिकित्सक डॉ. स्मिता श्रीवास्तव (बीएएमएस लखनऊ विश्वविद्यालय) के मुताबिक, इसकी पत्तियां, टहनियां और इससे निकलने वाला दूध हमारे लिए बड़ा फायदेमंद है. आयुर्वेद में इसे औषधीय पौधा माना गया है.

इन गुणों से भरपूर

डॉ. स्मिता श्रीवास्तव बताती हैं कि बेहया में एंटीबैक्टीरियल, एंटी माइक्रोबियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. लोकल 18 से बात करते हुए डॉ. स्मिता कहती हैं कि शरीर में घाव हो जाने पर इसकी पत्तियों का लेप लगाने से घाव जल्दी सही हो जाता है. शरीर में दर्द होने पर इसके पत्तों को गर्म करके उसे बांधने से राहत मिलती है. शरीर में कहीं भी सूजन हो तो इसकी पत्तियां का लेप लगाने से सूजन से छुटकारा मिलता है. दांतों में कीड़े लग जानें या पायरिया होने पर इसका दातुन करने से राहत मिलती है. अगर किसी को बिच्छू डंक मार दे तो इसकी पत्तों से निकलने वाले दूध को कटी हुई जगह पर लगाने से खून निकलना बंद हो जाता है. धीरे-धीरे जहर का भी असर कम हो जाता है .

Disclaimer : इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.Location :Rae Bareli,Uttar PradeshFirst Published :August 06, 2025, 23:57 ISThomelifestyleये पौधा तिलिस्मी, दांतों में दर्द हो या काट खाया हो बिच्छू, सब कर देगा ठीक

Source link