Sports

9 शतक और 2647 रन… 37 टेस्ट के बाद शुभमन गिल आगे या सुनील गावस्कर? आंकड़ों में कड़ी टक्कर



Shubman Gill vs Sunil Gavaskar: शुभमन गिल, वो नाम जो टीम इंडिया का कप्तान बनते ही ‘शुभ’ साबित हुए. इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कप्तान टेस्ट सीरीज में उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया. सुनील गावस्कर के भी रिकॉर्ड्स तोड़कर गिल ने दिल ही जीत लिया. गावस्कर अपने दौर के सबसे धांसू क्रिकेटर में से एक थे. उन्होंने दुनियाभर में अपना डंका बजाया था. बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गिल ने गावस्कर को पछाड़ा था. आईए धमाकेदार आंकड़ों को देखने के बाद समझते हैं कि 37 टेस्ट के बाद दोनों में से कौन आगे रहा है. 
गिल ने ठोके 754 रन
शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर 4 शतकीय पारियों को अंजाम दिया. उन्होंने बर्मिंघम टेस्ट में दोनों पारियों में धमाकेदार बल्लेबाजी की. एक पारी में दोहरा शतक और एक पारी में शतक ठोका. लगातार धांसू फॉर्म के दम पर इस टेस्ट सीरीज में उन्होंने 754 रन बना दिए. बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शुभमन गिल नंबर-1 भारतीय कप्तान बन गए हैं. उन्होंने दिग्गज सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया था. 
कैसा है अब तक टेस्ट करियर? 
शुभमन गिल के अभी तक के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 37 टेस्ट खेले हैं. इन मुकाबलों की उनके नाम 9 शतक और 5 अर्धशतक दर्ज हैं. 69 पारियों में गिल ने 2647 रन बनाए हैं. गिल का औसत इंग्लैंड दौरे से पहले काफी कम था, लेकिन इस टूर के बाद उनका औसत 41.35 का हो चुका है. सबसे ज्यादा शतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगाए हैं. गिल के बल्ले से इस टीम के खिलाफ 6 शतकीय पारियां निकली हैं. 
37 टेस्ट के बाद कैसे थे गावस्कर के आंकड़े? 
शुभमन गिल ने भले ही गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया हो, लेकिन रनों के मामले में उनसे पीछे हैं. 37 टेस्ट तक गावस्कर ने 3226 रन बना लिए थे. उनका औसत 48.87 का था. गावस्कर के नाम 37 टेस्ट खेलने तक 13 शतकीय पारियां दर्ज थीं और 14 फिफ्टी भी लगाई थीं. औसत, रन, शतक और अर्धशतक की तुलना करें तो गावस्कर काफी बेहतर नजर आते हैं. 
ये भी पढे़ं… गजब रिकॉर्ड: खड़े-खड़े ठोक डाले 84 रन… Asia Cup के इस रिकॉर्ड तो तोड़ना नामुमकिन! बना था सबसे बड़ा स्कोर
इस मामले में आगे शुभमन गिल
शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर बर्मिंघम में 269 रन की पारी को अंजाम दिया. यह उनके अभी तक के टेस्ट करियर का टॉप स्कोर साबित हुआ है. गावस्कर का टॉप स्कोर 220 का रहा था. इस मामले में गावस्कर पीछे नजर आते हैं. दिलचस्प आंकड़ा विनिंग कॉज का है जिसमें गिल का पलड़ा भारी नजर आता है. उन्होंने 37 में से 18 टेस्ट जीते जिसमें 33 पारियों में 1537 रन ठोके. वहीं, गावस्कर ने रन बनाए लेकिन उन्हें महज 11 बार ही जीत नसीब हुई थी. उन्होंने विनिंग कॉज में महज 856 रन ही बनाए थे. 



Source link

You Missed

लाल चींटी का अचार... सर्दियों में जरूर खाते हैं आदिवासी, हैरान कर देगी वजह
Uttar PradeshNov 19, 2025

लखनऊ, गोरखपुर, हरिद्वार… जाने वालों ध्‍यान दो, आपकी ट्रेन देरी से चलेगी, यहं देखें शेड्यूल – Uttar Pradesh News

Last Updated:November 19, 2025, 06:31 ISTindian railway- भुसावल डिवीजन में एफओबी निर्माण के कारण लखनऊ, गोरखपुर, हरिद्वार समेत…

Scroll to Top