Uttar Pradesh

Lakhimpur Kheri: खेती में नहीं बन रही बात? तो शुरू करें मछली पालन, 10 महीने में ही होने लगेगा तगड़ा मुनाफा!

Last Updated:August 06, 2025, 19:29 ISTFish Farming: लखीमपुर खीरी के किसान अब मछली पालन की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जिससे उनकी आय बढ़ रही है. जयंती रोहू मछली की मांग बढ़ रही है, जो कम समय में तैयार होती है. सर्वेश कुमार सही बीज उपलब्ध करा रहे हैं.लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के किसान अब पारंपरिक खेती के साथ-साथ मछली पालन की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं. मछली पालन उनके लिए एक मजबूत आय का जरिया बनता जा रहा है. जिले के कई इलाकों में किसान इसे एक सफल व्यवसाय के रूप में अपना रहे हैं. खास बात यह है कि अब युवा भी इस दिशा में आगे आकर रोजगार के नए अवसर तलाश रहे हैं. मछली पालन का ये बढ़ता रुझान पूरे जिले के लिए एक नया उदाहरण बन रहा है.

मछली पालन में सही बीज का अहम योगदानमछली पालन की सफलता में बीज का चयन बहुत महत्वपूर्ण होता है. लखीमपुर खीरी के ममरी गांव में बीज विक्रेता सर्वेश कुमार ने बताया कि आसपास के इलाकों में अक्सर सही बीज नहीं मिलने के कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ता था. लेकिन अब उनके यहां करीब 10 प्रजातियों की मछलियों का बीज उपलब्ध है. इनमें नैन, रोहू, भाकूर, सिल्वर कॉर्प, कामन कॉर्प और ब्रिगेड कॉर्प जैसी प्रजातियां शामिल हैं. सर्वेश ने बताया कि ये बीज किसानों को कम दामों पर दिए जा रहे हैं, जिससे उन्हें अच्छी कमाई का मौका मिल रहा है.

तेजी से पसंद की जा रही जयंती रोहू मछली
मछली पालन के क्षेत्र में जयंती रोहू प्रजाति की मांग लगातार बढ़ रही है. विशेषज्ञों के अनुसार यह मछली अन्य प्रजातियों के मुकाबले कम समय में तैयार हो जाती है. आमतौर पर रोहू मछली की अन्य नस्लें 16 से 18 महीने में तैयार होती हैं, जबकि जयंती रोहू केवल 8 से 10 महीनों में ही बाजार में बिकने लायक हो जाती है. इसका वजन एक से डेढ़ किलो तक होता है और बाजार में यह मछली 300 रुपये प्रति किलो तक बेची जा सकती है. यही वजह है कि किसान अब इस प्रजाति की ओर ज्यादा रुझान दिखा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पनीर में यूरिया, डिटर्जेंट, स्टार्च! अब झट से करें पहचान, बस अपनाएं 2 बूंद वाली ये धांसू ट्रिक

कम लागत में शुरू कर सकते हैं मछली पालनसर्वेश कुमार न सिर्फ बीज सप्लाई करते हैं, बल्कि खुद भी मछली पालन करते हैं. उन्होंने बताया कि बहुत से किसान अब कम लागत और छोटे तालाबों से भी मछली पालन की शुरुआत कर रहे हैं. सही बीज, उचित प्रबंधन और थोड़े से संसाधनों से भी किसान अच्छा मुनाफा कमा पा रहे हैं. यही वजह है कि अब गांवों के किसान मछली पालन को एक फायदे का सौदा मान रहे हैं.Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar PradeshFirst Published :August 06, 2025, 19:29 ISThomeuttar-pradeshखेती में नहीं बन रही बात? तो शुरू करें मछली पालन,कम समय में कमाएं तगड़ा मुनाफा

Source link

You Missed

Haryana to set up ATS after Faridabad university’s ‘links’ with Red Fort explosion surface
Top StoriesNov 22, 2025

हरियाणा फरीदाबाद विश्वविद्यालय के ‘संबंधों’ के सामने आने के बाद रेड फोर्ट विस्फोट में लिंक के बाद एटीएस की स्थापना करेगा

हाल ही में एक उच्च अधिकारी ने यह संकेत दिया है कि एटीएस का मुख्यालय पंचकुला या गुरुग्राम…

Judge in Google Ad Tech Case Seeks Quick Fix For Web Giant's Monopolies
Top StoriesNov 22, 2025

गूगल एड टेक मामले में जज वेब जायंट की मोनोपॉली के लिए जल्दी समाधान चाहता है

विर्जीनिया: अमेरिकी न्यायाधीश जो गूगल के विज्ञापन प्रौद्योगिकी व्यवसाय को तोड़ने के लिए आदेश देने पर विचार कर…

Scroll to Top