एक ऐसी ही बीमारी है जिसके बारे में आपने शायद ही सुना होगा. जरा सोचिए आप अपने पार्टनर के साथ फिजिकल हुए और इस प्रक्रिया में आपको ऐसी एलर्जी हो जाती है जिस वजह से मां बनने में तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला 29 साल की महिला के साथ हुआ.
ह्यूमन सीमिनल प्लाज्मा एलर्जी 29 साल की महिला कई सालों से प्रेग्नेंसी कंसीव करने की कोशिश कर रही थी लेकिन महिला प्रेग्नेंसी कंसीव करने में असफल रही. डॉक्टर ने इस दौरान कई टेस्ट किए. टेस्ट में पता चला कि महिला को ह्यूमन सीमिनल प्लाज्मा एलर्जी है. यह बीमारी पार्टनर के सीमन एलर्जी से होती है. यह एक दूर्लभ बीमारी है.
क्या है ह्यूमन सीमिनल प्लाज्मा एलर्जी नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार ह्यूमन सीमिनल प्लाज्मा एलर्जी एक रेयर बीमारी है. इस बीमारी इंसान के सीमेन में मौजूद प्रोटीन एलर्जी का कारण होता है. सीमेन में मौजूद प्रोटीन एक तरह का पदार्थ होता है जो कि स्पर्म को ले जाने का काम करता है. यह बीमारी महिलाओं में देखने को मिलती है, लेकिन कुछ पुरुषों को खुद से सीमन से भी एलर्जी हो सकती है. जिन पुरुषों में सीमन से एलर्जी होती है जिसे ऑर्गैज्मिक इलनेस सिंड्रोम कहते हैं.
ह्यूमन सीमिनल प्लाज्मा के लक्षण ह्यूमन सीमिनल प्लाज्मा होने पर महिलाओं में ये लक्षण नजर आते हैं. नाक का बंद होना पलकों में सूजन की समस्या छींके आना सांस लेने में दिक्कत
पुरुषों में ह्यूमन सीमिनल प्लाज्मा के लक्षण पुरुषों में सीमिनल प्लाज्मा एलर्जी होने पर हाथ, मुंह, छाती की स्किन पर संक्रमण के लक्षण नजर आते हैं. गंभीर कंडीशन में सांस लेने में दिक्कत की समस्या हो सकती है.
क्या है एलर्जी का कारण सीमन में प्रोस्टेट स्पेसिफिक एंटीजन प्रोटीन पाया जाता है जो कि एलर्जी को ट्रिगर कर सकते हैं. कई बार डाइट और दवाई की वजह से भी एलर्जी हो सकती है. असुरक्षित फिजिकल रिलेशन की वजह से भी एलर्जी की समस्या हो सकती है. ह्यूमन सीमिनल प्लाज्मा एलर्जी किसी भी उम्र में हो सकती है, वहीं कुछ महिलाओं में सीमिनल प्लाज्मा एलर्जी के लक्षण 30 की उम्र के आसपास नजर आते हैं.
सीमेन एलर्जी और प्रेग्नेंसी कंसीव में क्या है कनेक्शन सीमन एलर्जी से प्रेग्नेंसी कंसीव करने में दिक्कत आती है. लेकिन ऐसा कहना गलत होगा कि सीमन एलर्जी से महिला मां नहीं बन सकती है लेकिन हां कंसीव करने में समस्या आती है. डॉक्टर के इलाज और दवाई की मदद से प्रेग्नेंसी कंसीव किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: खतरे से खाली नहीं गलत जगह पर ठहरी गर्भ, जान पर भी आ सकती है बात; डीटेल में जानें क्या है एक्टोपिक प्रेगनेंसी
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत और स्किन से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
इसे भी पढ़ें: डिलीवरी के 42 दिनों में 10% मौत की वजह, जानिए न्यू मदर्स पोस्टपार्टम हाइपरटेंशन से कैसे बचें?