Unique Cricket Records: एशिया कप 2025 को शुरू होने में लगभग एक महीने का समय है. सभी टीमें इसकी तैयारियों में जुटी हुई हैं. 9 सितंबर से मेगा इवेंट में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिलेगा. हम आपको एशिया कप के ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जब बल्लेबाज ने खड़े-खड़े ही 84 रन ठोक दिए थे. ये बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ही थे. उनके नाम इस मैच में ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जो एशिया कप के इतिहास में कभी नहीं हुआ.
विराट की सबसे यादगार पारी
विराट कोहली एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा थे. पिछले 3 सालों से विराट के बल्ले से एक भी शतकीय पारी नहीं आई थी. एशिया कप में कोहली लंबे ब्रेक के बाद शामिल हुए. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मुश्किल समय में पैर जमाया और तूफानी पारी खेल दी. विराट कोहली ने महज 90 गेंद में 122 रन की यादगार पारी के साथ शतकों का सूखा खत्म किया और कमबैक किया. कोहली के नाम इस पारी के बाद कई रिकॉर्ड्स दर्ज हुए.
विराट ने बनाया सबसे ज्यादा स्कोर
टी20 एशिया कप में विराट कोहली टॉप रन स्कोरर हैं. उन्होंने 10 मैच में 429 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम ये शतक दर्ज है. एशिया कप की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी विराट कोहली का ही नाम सबसे ऊपर है. विराट ने हॉन्ग कॉन्ग के बाबर हयात के 122 रन की बराबरी की थी. विराट रन के मामले में भले ही बराबर थे, लेकिन चौकों-छक्कों रिकॉर्ड में नंबर-1 बन गए.
ये भी पढे़ं… Asia Cup के ‘किंग’ हैं विराट… संन्यास के बाद कौन छीनेगा नंबर-1 का ताज, रेस में सिर्फ एक धांसू बल्लेबाज
कोहली का 84 रन का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने इस पारी में 6 छक्के जबकि 4 चौके जमाए थे. विराट कोहली ने 122 रन की पारी में 84 रन महज चौकों-छक्कों से ही ठोक डाले. एशिया कप में सिर्फ चौकों-छक्कों से इतने रन ठोकने वाले विराट कोहली इकलौते बल्लेबाज हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनने के बाद विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली का ये रिकॉर्ड कौन तोड़ता है. सभी की नजरें सूर्यकुमार यादव पर एशिया कप में होंगी.
लखनऊ, गोरखपुर, हरिद्वार… जाने वालों ध्यान दो, आपकी ट्रेन देरी से चलेगी, यहं देखें शेड्यूल – Uttar Pradesh News
Last Updated:November 19, 2025, 06:31 ISTindian railway- भुसावल डिवीजन में एफओबी निर्माण के कारण लखनऊ, गोरखपुर, हरिद्वार समेत…

