Sports

टेस्ट सीरीज के बाद ICC ने शुभमन गिल को दिया बड़ा झटका, यशस्वी जायसवाल की हुई मौज



ICC Test Rankings: शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारत की युवा टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कर ली. भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है. ICC की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में भारत के टेस्ट कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को बड़ा झटका लगा है. दुनिया के टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट से शुभमन गिल बाहर हो चुके हैं.
ICC ने किया बड़ा ऐलान
इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के ओवल मैदान पर खेले गए पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक ठोकते हुए 118 रनों की पारी खेली थी. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ यह रोमांचक मैच 6 रन से जीतकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ की थी. ओवल टेस्ट में शानदार शतक ठोकने के बाद यशस्वी जायसवाल को ICC की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है.
यशस्वी जायसवाल की हुई मौज
ICC टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल तीन पायदान चढ़कर 792 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं. यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के 5 मैचों में 41.10 की औसत से 411 रन बनाए थे. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने दो शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए थे. यशस्वी जायसवाल को जहां टेस्ट रैंकिंग में भारी फायदा हुआ, वहीं उनके टेस्ट कप्तान शुभमन गिल 4 स्थान नीचे खिसककर टॉप-10 से बाहर हो गए. शुभमन गिल अब टेस्ट रैंकिंग में 725 रेटिंग के साथ 13वें स्थान पर हैं.
ऋषभ पंत आठवें स्थान पर खिसके
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के 5 मैचों में 75.4 की औसत से 754 रन बनाए थे. इस दौरान शुभमन गिल ने 4 शतक लगाए थे. इस बीच, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण ओवल टेस्ट से बाहर होने के बाद एक स्थान नीचे खिसक गए. अब वह 768 रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर हैं. गेंदबाजी रैंकिंग में मोहम्मद सिराज 12 स्थान की छलांग लगाकर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जिन्होंने ओवल में भारत को सीरीज बराबर कराने में अहम भूमिका निभाई थी.



Source link

You Missed

लाल चींटी का अचार... सर्दियों में जरूर खाते हैं आदिवासी, हैरान कर देगी वजह
Uttar PradeshNov 19, 2025

लखनऊ, गोरखपुर, हरिद्वार… जाने वालों ध्‍यान दो, आपकी ट्रेन देरी से चलेगी, यहं देखें शेड्यूल – Uttar Pradesh News

Last Updated:November 19, 2025, 06:31 ISTindian railway- भुसावल डिवीजन में एफओबी निर्माण के कारण लखनऊ, गोरखपुर, हरिद्वार समेत…

Scroll to Top