Skin Care TIPS: अगर आप एक ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन चाहती हैं तो ये खबर आपके काम की है. स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ब्लीचिंग के जरिए त्वचा पर तुरंत निखार लाया जा सकता है. इस बात से ज्यादातर लोग सहमत होते हैं कि बाजार में मिलने वाली ब्लीच त्वचा को जो निखार देती है, वो बहुत आर्टिफिशियल लगता है. इसलिए हम आपके लिए नैचुरल ब्लीच लेकर आए हैं, जिसे आप घर में भी बनाकर लगा सकते हैं.
स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि टमाटर एंजाइमों से भरे हुए हैं, जो एक्सफोलिएटर के रूप में काम करते हैं. ये मृत त्वचा कोशिकाओं से छुटकारा पाने में मदद करते हैं. त्वचा के ऑयल को कम करने और त्वचा की देखभाल के लिए टमाटर बेहद फायदेमंद है. अगर आपकी त्वचा तैलीय या मुंहासे वाली है, तो टमाटर आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद है.
घर में टमाटर से ब्लीच बनाने का सामान (Tomato bleach at home)
टमाटरहल्दीग्लिसरीन
टमाटर से ब्लीच बनाने की विधि
टमाटर को धोकर आधा काट लें और इसका गूदा (पल्प) निकाल लें.
चम्मच से मैश करने में दिक्कत आए तो मिक्सी में पीस लें.
जिस कटोरी में टमाटर का गूदा निकाला है, उसमें एक चौथाई चम्मच हल्दी मिलाएं
एक चम्मच ग्लिसरीन को अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
इन तीनों चीजों को अच्छी तरह मिलाएं और एक महीन वॉटरी ब्लीच बनकर तैयार हो जाएगी.
कैसे करें ब्लीच का इस्तेमाल
इस ब्लीच को लगाने से पहले आप अपना चेहरा गुनगुने पानी से धो लें.
ऐसा करने से चेहरे पर जमा डस्ट और अतिरिक्त तेल निकल जाए.
स्किन पोर्स क्लीन हो जाएं और ब्लीच अपना असर अच्छी तरह दिखा सके.
अब इस ब्लीच को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और बाद में धो लें.
फायदा- घर में बनाई गई यह नैचरल ब्लीच सिर्फ 20 मिनट के अंदर आपकी स्किन का ग्लो कहीं बेहतर कर देगी. त्वचा को जल्दी निखरा हुआ और क्लीन बनाने के लिए आप सप्ताह में तीन बार इस ब्लीच का उपयोग कर सकती हैं. यानी एक दिन छोड़कर आप इस ब्लीच को त्वचा पर लगाएं. 1 महीने तक इसे फॉलो करने से आप एक ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं.
WATCH LIVE TV
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…