भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का जलवा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इंग्लैंड में अपनी घातक गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले इस पेसर को अब ICC ने बड़ा इनाम देकर उनकी खुशी दोगुनी कर दी है. दरअसल, ICC की ताजा रैंकिंग में सिराज अपने टेस्ट करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 12 खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया. इससे पहले उनकी बेस्ट टेस्ट रैंकिंग 16 थी, जो उन्होंने 2024 में हासिल की थी.
सिराज को मिला सबसे बड़ा गिफ्ट
इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपनी गेंदों से धराशायी करने वाले सिराज को ICC ने उनके करियर का सबसे बड़ा गिफ्ट दिया है. सिराज टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 15वां स्थान पर पहुंच गए हैं, जो उनके करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अपने धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. सिराज ने लंबी छलांग लगाते हुए 12 गेंदबाजों को एक साथ पीछे छोड़ा.
मोहम्मद सिराज की सर्वोच्च टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग
2025 में 15वें स्थान पर 2024 में 16वें स्थान पर2024 में 17वें स्थान पर2024 में 18वें स्थान पर2025 में 21वें स्थान पर2025 में 22वें स्थान पर2024 में 23वें स्थान पर