Sanju Samson IPL: आईपीएल 2026 को लेकर टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाली कुछ फ्रेंचाइजियों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसी बीच, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. वह अगले सीजन में भी राजस्थान की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. ऐसी खबरें आई थीं कि सैमसन चेन्नई सुपरकिंग्स या कोलकाता नाइटराइडर्स जैसी बड़ी टीमों में जा सकते हैं, लेकिन अब इन अफवाहों पर विराम लग गया है.
ट्रेड की अफवाहों पर लगा विराम
राजस्थान रॉयल्स ने 30 वर्षीय कप्तान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए ट्रेड की किसी भी बात को पूरी तरह खारिज कर दिया है.’द टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स ने अपने मौजूदा टीम से किसी भी खिलाड़ी का ट्रेड न करने का फैसला किया है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि सैमसन टीम की दीर्घकालिक योजनाओं का एक अभिन्न अंग हैं. फ्रेंचाइजी के एक सूत्र ने बताया, ”संजू सैमसन रॉयल्स की योजना का एक बहुत बड़ा हिस्सा हैं और टीम के निर्विवाद कप्तान हैं.”
ये भी पढ़ें: धोनी के ‘चेले’ और राशिद खान ने बरपाया कहर, चारो खाने चित्त हो गई केन विलियम्सन की सेना, डेविड वॉर्नर भी फेल
सैमसन के एजेंट ने किया था ये काम
संजू सैमसन के चेन्नई सुपरकिंग्स में संभावित जाने की अफवाहें जुलाई की शुरुआत में शुरू हुईं. उनके एजेंट ने कथित तौर पर एक सोशल मीडिया पोस्ट को पसंद किया था, जिसमें एक संभावित कदम का संकेत था. सैमसन के खराब आईपीएल 2025 सीजन के बाद यह चर्चा और तेज हो गई थी. वह चोट के कारण कई मैचों में नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह थोड़े समय के लिए रियान पराग ने कप्तान के रूप में ली थी.
सैमसन पर रॉयल्स को भरोसा
सभी संदेह तब दूर हो गए जब राजस्थान रॉयल्स के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विकास के प्रमुख सिद्धार्थ लाहिड़ी एक अनौपचारिक भोजन पर सैमसन से मिले. इसकी एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”कप्तान के साथ दोपहर का भोजन करना हमेशा बहुत मजेदार होता है.” इस मैसेज ने रॉयल्स खेमे के भीतर सैमसन की उपस्थिति और नेतृत्व की भूमिका की पुष्टि की.
ये भी पढ़ें: सिर पर पहना कांटों का ताज…फिर झेली आलोचना, अब रोहित शर्मा-अनिल कुंबले से बेहतर शुभमन गिल का रिकॉर्ड
सैमसन की प्रतिक्रिया
इन सब शोर-शराबे के बीच सैमसन ने शांत चुप्पी बनाए रखी. जब पत्रकारों ने उनसे चेन्नई सुपरकिंग्स में जाने की संभावना के बारे में पूछा तो केरल के इस क्रिकेटर ने जवाब दिया, ”मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है.” अटकलों के सामने उनका शांत रवैया केवल उत्सुकता को बढ़ाता था, लेकिन अब रॉयल्स के रुख की पुष्टि के साथ अटकलों पर पूरी तरह से विराम लग गया है.
‘Why do you use machinery for political battles?’
NEW DELHI: The Supreme Court on Tuesday refused to entertain an appeal of the CBI seeking direction to…

