Uttar Pradesh

Aadhar Card Update: न सेंटर्स के चक्कर…न ही लंबी कतारों का झंझट, अमेठी में आधार बनवाने वालों के लिए गुड न्यूज

अमेठी: सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना हो या किसी जरूरी काम के लिए दस्तावेज़ की जरूरत हो, आधार कार्ड सबसे जरूरी कागज बन चुका है. लेकिन अब तक लोगों को आधार से जुड़ी छोटी-छोटी समस्याओं के लिए बैंक, डाकघर या फिर शहर के आधार केंद्रों के चक्कर लगाने पड़ते थे. कई बार तो घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी काम नहीं हो पाता था.

लेकिन अब यह समस्या खत्म होने जा रही है. अमेठी जिले की ग्राम पंचायतों में ही आधार केंद्र खोलने की तैयारी शुरू हो गई है. इसके बाद गांव के लोगों को अब शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. पंचायत सचिवालय पर ही आधार कार्ड से जुड़े सभी काम आसानी से पूरे हो सकेंगे.

पहले चरण में 50 ग्राम पंचायतों का चयन
अमेठी जिले की अलग-अलग तहसीलों की 50 ग्राम पंचायतों में पहले चरण में आधार केंद्र खोले जाएंगे. इन पंचायतों में अमेठी ब्लॉक की सरवनपुर और लोहरता, जगदीशपुर ब्लॉक की हसवा, सुरवन, नौडाड, मद्दुपुर, उमरवाल, हुसैनगंजकला, सिरियारी, मनोचा, तेतारपुर, भीखीपुर पंचायत शामिल हैं.

इसके अलावा जामों ब्लॉक की गोगमऊ, गौतमपुर, सुखी, बाजगढ़, गौरा, तिलोई की अगोना, भेंटुआ की तेंदुआ, बघेल, मुबारकपुर, सराय महेशा, भादर ब्लॉक की त्रिशुंडी, भेंटुआ ब्लॉक की शिवगढ़, जलालपुर, मुसाफिरखाना की पिंडरा ठाकुर, पिंडारा महाराज, पिंडारा करनाई, शाहगंज ब्लॉक की पूरब गांव, बाजार शुक्ल की काजीपुर, सफ्थिन, हुसैनपुर, पाली, मोहनापश्चिम, सेवरा दक्खिन गांव, खालिस बहादुरपुर, संग्रामपुर की मधुपुर खत्री, इतवारी, फतेहपुर सिंहपुर की आज़ादपुर फुला, साराय माधव, दादूपुर, कुकसा और रामपुर गांव शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: पनीर में यूरिया, डिटर्जेंट, स्टार्च! अब झट से करें पहचान, बस अपनाएं 2 बूंद वाली ये धांसू ट्रिक

इन सभी पंचायतों में आधार केंद्र खोले जाएंगे ताकि स्थानीय लोगों को आधार कार्ड बनवाने या उसमें बदलाव कराने के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े.

लंबी लाइनों से अब मिलेगी राहतअब तक गांव के लोगों को आधार कार्ड बनवाने या उसमें सुधार कराने के लिए सुबह से ही लंबी लाइन में लगना पड़ता था. कभी डाकघर, कभी बैंक, तो कभी किसी प्राइवेट सेंटर के चक्कर काटने पड़ते थे. इसके बाद भी काम समय पर हो, इसकी कोई गारंटी नहीं होती थी. अब पंचायत सचिवालय में ही ये सुविधाएं मिलने से आम लोगों को समय और पैसे दोनों की बचत होगी. साथ ही परेशानी भी काफी हद तक कम हो जाएगी.

पंचायत सहायकों को दी गई जिम्मेदारी
इस काम के लिए पंचायत सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटरों को जिम्मेदारी दी गई है. पंचायती राज विभाग के अधिकारी डीपीआरओ मनोज कुमार त्यागी ने बताया कि आधार कार्ड से जुड़ी सभी सेवाएं पंचायत स्तर पर उपलब्ध होंगी.

इसमें नया आधार कार्ड बनवाना, पुराने कार्ड में बदलाव करना, और अन्य जरूरी काम पंचायत सहायक की मदद से आसानी से पूरे किए जा सकेंगे. प्रथम चरण में 50 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है. अधिकारी ने यह भी कहा कि भविष्य में इस योजना को और विस्तारित किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके और हर पंचायत स्तर पर यह सेवा मिल सके.

Source link

You Missed

Haryana to set up ATS after Faridabad university’s ‘links’ with Red Fort explosion surface
Top StoriesNov 22, 2025

हरियाणा फरीदाबाद विश्वविद्यालय के ‘संबंधों’ के सामने आने के बाद रेड फोर्ट विस्फोट में लिंक के बाद एटीएस की स्थापना करेगा

हाल ही में एक उच्च अधिकारी ने यह संकेत दिया है कि एटीएस का मुख्यालय पंचकुला या गुरुग्राम…

Judge in Google Ad Tech Case Seeks Quick Fix For Web Giant's Monopolies
Top StoriesNov 22, 2025

गूगल एड टेक मामले में जज वेब जायंट की मोनोपॉली के लिए जल्दी समाधान चाहता है

विर्जीनिया: अमेरिकी न्यायाधीश जो गूगल के विज्ञापन प्रौद्योगिकी व्यवसाय को तोड़ने के लिए आदेश देने पर विचार कर…

Scroll to Top