वाराणसी. उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और गरज चमक का बाद अब मानसून कमजोर पड़ गया है. आसमान में बादलों का आना-जाना कम हुआ है और बुधवार (6 अगस्त) को कहीं धूप तो कहीं बादलों की आवाजाही के बीच बारिश का दौर दिखाई देगा. जहां बारिश होगी वहां मौसम खुशनुमा होगा. जहां आसमान साफ होगा वहां तीखी धूप के कारण उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, यूपी में अगले 2 से 3 दिन लोगों को फिर उमस भरी गर्मी का सितम झेलना पड़ सकता है. 6 अगस्त को यूपी के पूर्वी संभाग में मौसम खुला रहेगा और ज्यादातर जिलों में उमस भरी गर्मी पड़ेगी. पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में आज बारिश की सभावना है. इस दौरान बादलों के गड़गड़ाहट की आवाज भी सुनाई देगी.
लेकिन यहां होगी बारिशसहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, अलीगढ़, संभल, अमरोहा, बदायूं, कासगंज, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, गोंडा, बहराइच, महराजगंज और सिद्धार्थनगर में कहीं कम तो कहीं माध्यम बारिश हो सकती है.
घर डूबे, फसलें जलमग्न…साल बदला, लेकिन मंजर नहीं, फिर सड़क पर ले आई शारदा
यहां चलाना पड़ेगा एसी-कूलरराजधानी लखनऊ में आज फिर लोगों को उमस भरी गर्मी सताएगी. वाराणसी में भी मौसम ऐसा ही रहेगा. हालांकि थोड़े बादलों की आवाजाही यहां दिखाई देगी, लेकिन इससे लोगो को राहत की उम्मीद नहीं नजर आ रही है. कानपुर, झांसी, ललितपुर, उन्नाव, बाराबंकी, देवरिया, गोरखपुर, जौनपुर, अयोध्या, सीतापुर, आजमगढ़, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, इटावा, औरय्या, एटा और आगरा में भी धूप छांव का दौर जारी रहेगा.
आएगा उछाल, फिर यूटर्नबनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मानसून की रफ्तार कम होने के कारण यूपी में उमस भरी गर्मी का सितम दिखाई देगा. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले 2 से 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आ सकता है. न्यूनतम तापमान में भी थोड़ा बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. संभावना जताई जा रही है कि 3 दिनों बाद फिर से यूपी में मौसम यूटर्न ले सकता है और आसमान में बादलों की आवाजाही भी बढ़ सकती है.