भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज खेली गई. टीम इंडिया का यह इंग्लैंड दौरा आखिरी दिन तक सस्पेंस से भरपूर रहा. 5वें टेस्ट के आखिरी दिन भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई. इससे पहले इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त बना रखी थी. इस सीरीज को ड्रॉ कराने में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया. कप्तान शुभमन गिल ने रनों का अंबार लगाया तो रवींद्र जडेजा ने ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला. मोहम्मद सिराज ने भी दमदार बॉलिंग की और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. हालांकि, टीम इंडिया के 25 साल के एक युवा स्टार को ‘इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड मिला.
भारत के लिए शानदार रही सीरीज
5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान एक युवा और अनुभवहीन भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया. बतौर कप्तान शुभमन गिल की भी यह पहली ही सीरीज थी, जिसमें उन्होंने रिकॉर्ड 754 रन बनाए रवींद्र जडेजा ने भी 500 से ज्यादा रन बनाए और 7 विकेट भी लिए. मोहम्मद सिराज 23 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, जबकि ऋषभ पंत ने सीरीज से बाहर होने से पहले 4 मैचों में दो शतक और तीन अर्धशतक बनाए. केएल राहुल ने इंग्लैंड में एक सीरीज में किसी भारतीय ओपनर द्वारा बनाए गए दूसरे सर्वश्रेष्ठ 532 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: 15 चौके-8 छक्के, 100 गेंदों में 176 रन! लॉर्ड्स में विस्फोटक बैटिंग का सितम, नंबर-4 पर उतरकर इस बल्लेबाज ने मचाई तबाही
इस खिलाड़ी को मिला ‘इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड
वॉशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम ने ड्रेसिंग रूम में ‘इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड दिया. जब जडेजा ने उन्हें मेडल पहनाने के लिए बुलाया तो ड्रेसिंग रूम उनके नाम से गूंज उठा. बीसीसीआई.टीवी ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है. सुंदर को रवींद्र जडेजा ने मेडल पहनाया. मेडल मिलने के बाद सुंदर ने इसकी खुशी भी जाहिर की. उनके प्रदर्शन की बात करें तो सुंदर हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे, लेकिन बाकी चारों मैच खेले. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से भारत की सफलता में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 8 पारियों में 47.33 की औसत से 284 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. उन्होंने गेंद से भी 7 विकेट लिए, जिसमें लॉर्ड्स में लिया गया एक चार विकेट भी शामिल है.
— BCCI (@BCCI) August 5, 2025
ये भी पढ़ें: फिर आएगा चौके-छक्कों का तूफान… टेस्ट सीरीज खत्म होते ही टीम इंडिया को मिली खुशखबरी
जाहिर की खुशी
सुंदर ने ये मेडल मिलने की खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘इंग्लैंड जैसी जगह पर लगातार चार मैच खेलना निश्चित रूप से एक शानदार एहसास है. मैं हमेशा यहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था. एक टीम के रूप में, जिस तरह से हमने हर दिन खेला, वह अद्भुत था. हमने जो ऊर्जा पैदा की, खासकर फील्डिंग के नजरिए से, हम हमेशा एक-दूसरे के लिए मौजूद थे.’
Nod to probe against Zubeen murder accused
GUWAHATI: On the 53rd birth anniversary of music icon Zubeen Garg on Tuesday, the Centre granted the mandatory…

