Sports

W, W, W, W… 66 ऑलआउट, RCB के 22 साल के गेंदबाज ने लूटा मेला, गुच्छों में विकेट लेकर छाया विराट का चेला



DPL: आईपीएल 2025 का अंत रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ था. इस सीजन को सालों-साल याद किया जाएगा. आरसीबी ने 18 साल बाद खिताब का सूखा खत्म किया. चैंपियन आरसीबी के खिलाड़ी आईपीएल के बाद भी धमाकेदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर रहे हैं. एक गेंदबाज ने गुच्छों में विकेट लेकर तबाही मचा डाली. चैंपियन युवा खिलाड़ी दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में कमाल की गेंदबाजी कर सुर्खियां बटोर ली हैं. विरोधी टीम महज 66 रन के स्कोर पर सिमट गई. 
RCB ने उड़ाए थे 2.60 करोड़ रुपये
आरसीबी की टीम ने इस मिस्ट्री स्पिनर पर 2.60 करोड़ रुपये लुटा दिए थे. इस गेंदबाज को पाने के लिए टीमों के बीच खूब होड़ देखने को मिली थी. लेकिन अंत में आरसीबी ने इस खिलाड़ी को अपने खेमें में शामिल किया. हम बात कर रहे हैं 22 साल के सुयश शर्मा की, जिन्होंने आईपीएल 2023 में केकेआर की तरफ से डेब्यू कर खलबली मचा डाली थी. आईपीएल 2024 में महज 2 मैच खेले जबकि 2025 में आरसीबी की तरफ से कमबैक किया. 
DPL में मचाई तबाही
आईपीएल के बाद अब दिल्ली प्रीमियर लीग में सुयश शर्मा खुद को साबित करने में लग गए हैं. मंगलवार को आउटर दिल्ली वॉरियर्स और पुरानी दिल्ली के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में प्रियांश आर्य जैसे विस्फोटक बल्लेबाज फेल नजर आए. आउटर दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए टीम ने 148 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए. जवाब में उतरी पुरानी दिल्ली की हालत बैटिंग में उससे भी ज्यादा खराब देखने को मिली. 
ये भी पढे़ं.. स्विंग, पेस और मास्टर माइंड का ‘Cocktail’… मोहम्मद सिराज के 5 अचूक हथियार, Gen Z बॉलर्स के लिए ‘मंत्र’
सुयश ने 24 गेंदो का हाहाकार
सुयश ने इस मुकाबले में आते ही पुरानी दिल्ली पर धावा बोल दिया. उन्होंने अपनी फिरकी में टॉप ऑर्डर के 3 बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसा लिया. इसके बाद एक पुछल्ले बल्लेबाज को भी आउट किया. सुयश के अलावा शौर्य मलिक ने भी 3 विकेट झटके. कसी हुई गेंदबाजी के चलते आउटर्स ने इस मुकाबले को 82 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया. देखना दिलचस्प होगा कि आगामी मुकाबलों में सुयश का प्रदर्शन कैसा रहता है. 



Source link

You Missed

Scroll to Top