Health

remove wrinkles under eye in young age janiye jawani me jhurriyon ka karan samp | Wrinkles under Eye: ये खराब आदतें जवानी में ही आंखों के पास लाती हैं झुर्रियां



झुर्रियां चेहरे के बूढ़े होने की निशानी होती है. लेकिन, आजकल कम उम्र में ही झुर्रियां आने लगती हैं और सबसे पहले आंखों के नीचे झुर्रियां दिखाई देती हैं. अक्सर जवानी में झुर्रियां आने के पीछे हमारी कुछ खराब आदतें जिम्मेदार होती हैं. जिन्हें हम नजरअंदाज करते रहते हैं और जवानी में ही बूढ़े दिखने लगते हैं. आइए, जानते हैं कि कम उम्र में आंखों के पास झुर्रियां आने के क्या कारण हो सकते हैं.
Wrinkles in young age: कम उम्र में आंखों के नीचे झुर्रियां आने के कारणअगर आप आंखों के पास झुर्रियां नहीं लाना चाहते, तो नीचे बताई हुई खराब आदतों से दूर रहें.
ये भी पढ़ें: 1 चीज ही Hair और Face दोनों को बना देगी चमकदार, Salman Khan की ये हीरोइन भी करती है फॉलो
1. अनहेल्दी फूडशरीर को अंदर से हेल्दी रखना हो या फिर स्किन को, अनहेल्दी फूड से दूर रहना ही पड़ेगा. कुछ लोग अनहेल्दी फूड पर ही डिपेंड करते हैं, जिससे स्किन के ऊपर झुर्रियां आने लगती हैं और स्किन बेजान बनती रहती है.
2. आंखों पर रगड़कर क्रीम लगानाडार्क सर्कल दूर करने या फिर उनसे बचने के लिए लोग आई क्रीम का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, आई क्रीम को लगाकर सिर्फ हल्के हाथों से मसाज करनी चाहिए. वरना आंखों के नीचे की त्वचा डैमेज हो जाती है और झुर्रियां आने लगती हैं. आपको आई क्रीम लगाकर सिर्फ हल्के हाथों से मसाज करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Health TIPS: एक्सरसाइज के बिना भी बन सकते हैं फिट और पतले, इन टिप्स को अपनाना है एकदम आसान
3. मेकअप हटाते हुए गलती करनाआई मेकअप हटाते हुए भी काफी सावधानी बरतनी चाहिए. क्योंकि मेकअप हटाते समय आंखों के पास ताकत से रगड़ना या बार-बार रगड़ना स्किन को डैमेज कर देता है. इस कारण आंखों के नीचे झुर्रियां कम उम्र में ही आ जाती हैं.
4. केमिकल वाला कंसीलरबेकार क्वालिटी या केमिकल वाला कंसीलर लगाना भी कम उम्र में झुर्रियों का कारण बन सकता है. केमिकल आंखों के नीचे की स्किन का पोषण छीन लेता है और उसे ड्राई बनाता है. इसलिए, कंसीलर अच्छी क्वालिटी का ही लगाएं. इसके साथ ही आंखों को बार-बार मसलने से भी बचें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

अब गेहूं नहीं, बोएं चुकंदर की ये खास किस्म… 100 दिन में 6 लाख मुनाफा! खेती के आगे सरकारी नौकरी भी फेल

चुकंदर की खेती से किसानों को मिल सकता है लाखों रुपये का मुनाफा शाहजहांपुर : नवंबर महीने में…

Zohran Mamdani and fellow Indian Americans make history in US local races
Top StoriesNov 5, 2025

ज़ोहरन मामदानी और अन्य भारतीय-अमेरिकियों ने अमेरिकी स्थानीय चुनावों में इतिहास रचा है।

भारतीय मूल के सिंसिनाटी के मेयर अफ़ताब पुरवल ने दूसरी बार जीत हासिल की, रिपब्लिकन कोरी बाउमैन को…

Opposition highlights unemployment under NDA rule, questions truth behind empowerment claim
Top StoriesNov 5, 2025

विपक्ष ने एनडीए शासनकाल में बेरोजगारी को उजागर किया, सशक्तिकरण के दावे की सच्चाई पर सवाल उठाए

NH और अन्य सड़कों के नेटवर्क को व्यापक रूप से उपलब्ध कराने और राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में…

Scroll to Top