Health

How to Take special care of childrens health during monsoon know the disease prevention Tips | बच्चे तो नादान हैं, बारिश में तो खेलेंगे ही, मां-बाप को ऐसे रखना होगा ख्याल, तभी दूर रहेंगी बीमारियां



Child Care During Monsoon Season: बरसात का मौसम अपने साथ ठंडी हवाएं, हरियाली और सुकून की फुहारें जरूर लाता है, लेकिन इसके साथ ही बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है, खासकर छोटे बच्चों के लिए. बारिश की बूंदें भले ही बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ले आएं, लेकिन नमी, गंदगी और बार-बार बदलता मौसम उनकी सेहत पर बुरा असर डाल सकता है. इंफेक्शन और वायरल फीवर जैसी परेशानियों का कारण बन सकता है, ऐसे में पेरेंट्स को बच्चों की देखभाल को लेकर ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होती है. मानसून में बच्चों की सेहत को महफूज रखने के लिए कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.
बरसात में बच्चों को बीमारियों से कैसे बचाएं?
1. डाइट का खास ख्यालबच्चों की इम्युनिटी कमजोर होती है और मानसून में ये और ज्यादा अफेक्ट हो सकती है. ऐसे में खाने पीने का खास ख्याल रखना जरूरी है. इस मौसम में बाहर का खाना और ज्यादा तला-भुना खाना देने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे फूड पॉइजनिंग और पेट से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं. घर में बना गर्म और हल्का खाना देना फायदेमंद रहता है. आयुर्वेद में तुलसी, अदरक और हल्दी जैसे तत्व शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं, इसलिए इन्हें खाने में शामिल करें.
2. हाइजीन मेंटेन करेंमानसून में बैक्टीरिया और वायरस तेजी से बढ़ते हैं, जिससे हाथों के जरिए इंफेक्शन फैलने का खतरा रहता है. बच्चों को हाथ-पैर धोने की आदत डालें, खासकर बाहर से आने के बाद और खाने से पहले. नाखून छोटे रखें और उनके खिलौनों को भी समय-समय पर साफ करते रहें. अगर बच्चा स्कूल जाता है, तो उसके टिफिन बॉक्स, वॉटर बॉटल, और स्टेशनरी की साफ-सफाई का भी ध्यान रखें.
3. साफ और सुरक्षित पानी देंबरसात के दौरान वाटर बॉर्न डिजीज जैसे टाइफाइड, हैजा और पीलिया तेजी से फैलते हैं. ऐसे में बच्चों को उबला हुआ या फिल्टर किया गया पानी ही पिलाएं. अगर वे स्कूल या ट्यूशन जा रहे हैं तो उनके साथ साफ पानी की बोतल जरूर भेजें. बाहर का पानी पीने से बच्चों को डायरिया या पेट में इंफेक्शन हो सकता है.
4. मच्छरों से हिफाजतबारिश के मौसम में जगह-जगह जलभराव हो जाता है, जिससे तेजी से मच्छर पनपने है और डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का कारण बन सकते हैं. बच्चों को फुल स्लीव कपड़े पहनाएं और मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. घर के आसपास सफाई रखें और पानी जमा न होने दें.
(इनपुट-आईएएनएस)
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

US grants six-month sanctions waiver to India for Chabahar port project in Iran: MEA
Top StoriesOct 30, 2025

अमेरिका ने ईरान के चाबहार बंदरगाह परियोजना के लिए भारत को छह महीने की प्रतिबंधित सीमा की छूट दी: विदेश मंत्रालय

चाबहार बंदरगाह, जो ओमान की खाड़ी पर स्थित है, भारत और ईरान के संयुक्त विकास में बना है।…

Sightings of 'shadowy figure' trigger panic among security guards in Bengal assembly
Top StoriesOct 30, 2025

बंगाल विधानसभा में सुरक्षा गार्डों में दहशत का माहौल बन गया है, ‘चित्रित आकार’ के दृश्यों के कारण

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा के परिसर में रात में एक “छायादार आकृति” देखे जाने की खबरों के बाद…

5-month-old girl dies following administration of herbal cough syrup, other medications in MP's Chhindwara
Top StoriesOct 30, 2025

MP के चिंदवाड़ा में पांच महीने की लड़की की मौत, जड़ी-बूटियों से बने खांसी के दवा और अन्य दवाओं के सेवन के बाद

मेरी बेटी को सोमवार को खांसी, जुकाम और बुखार था। हमने सबसे पहले बिचुआ टाउन में स्थित सरकारी…

Scroll to Top