India Next Test Match Date: भारत ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ करके सबका दिल जीत लिया. लगभग हारे हुए मैच में टीम इंडिया ने जोरदार वापसी की और सीरीज को बचा लिया. आखिरी दिन इंग्लैंड को 35 रन और भारत को 4 विकेट की जरूरत थी. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाजी ने इंग्लिश टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. अब फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अब टीम इंडिया अगला टेस्ट मैच कब खेलेगी?
पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर भारत
भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2025-27 के चक्र में सकारात्मक शुरुआत की है. पांच टेस्ट में से भारत ने बर्मिंघम में दूसरा मैच जीता और ओवल में छह रन की रोमांचक जीत के साथ सीरीज में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. इंग्लैंड ने लीड्स और लॉर्ड्स में सफलता हासिल की थी. सीरीज के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में तीसरे और इंग्लैंड चौथे स्थान पर है.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में करियर का अंत…टीम इंडिया से बाहर होने वाला है ये खिलाड़ी, अब संन्यास ही आखिरी रास्ता!
गिल-सिराज का धमाका
टेस्ट टीम की पहली बार कप्तानी करते हुए और ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के बिना शुभमन गिल ने सामने से नेतृत्व किया. उन्होंने पांच मैचों में 754 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और एक दोहरा शतक शामिल था. उन्हें उनके साथियों का भरपूर समर्थन मिला. मोहम्मद सिराज ने 23 विकेट लेकर गेंदबाजी में कमाल कर दिखाया.
भारत का फ्यूचर प्रोग्राम
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अब भारत भारत अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगा. उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक और घरेलू सीरीज होगी. 2026 में भारत जून में अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट खेलेगा. उसके बाद अगस्त और अक्टूबर में क्रमशः श्रीलंका और न्यूजीलैंड का दौरा करेगा. WTC 2025-27 में भारत आखिरी टेस्ट सीरीज जनवरी 2027 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर खेलेगा.
ये भी पढ़ें: सिराज ने 5 मैचों में बरपाया कहर तो ‘वर्कलोड’ पर भड़के सुनील गावस्कर, BCCI पर यूं निकाला गुस्सा
WTC भारत का शेड्यूल
भारत बनाम वेस्टइंडीज – पहला टेस्ट: अहमदाबाद, 2-6 अक्टूबर 2025भारत बनाम वेस्टइंडीज – दूसरा टेस्ट: दिल्ली, 10-14 अक्टूबर 2025भारत बनाम साउथ अफ्रीका – पहला टेस्ट: कोलकाता, 14-18 नवंबर 2025भारत बनाम साउथ अफ्रीका – दूसरा टेस्ट: गुवाहाटी, 22-26 नवंबर 2025भारत बनाम अफगानिस्तान – एक टेस्ट: घरेलू मैदान, जून 2026भारत बनाम श्रीलंका (2 टेस्ट): विदेशी मैदान, अगस्त 2026भारत बनाम न्यूजीलैंड (2 टेस्ट): विदेशी मैदान, अक्टूबर 2026भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (5 टेस्ट): घरेलू मैदान, जनवरी 2027
Raids underway at Jammu’s high-security Kot Bhalwal jail in connection with terror module case
JAMMU: The Counter Intelligence Unit of Jammu and Kashmir police on Wednesday conducted a raid on the high-security…

