What Is Herpes Infection: हर्पीज एक वायरल इंफएक्शन है, जो हर्पीज सिंप्लेक्स वायरस (Herpes Simplex Virus) यानी एचएसवी (HSV) के कारण होता है. ये बॉडी की स्किन, मुंह, प्राइवेट पार्ट्स (Genitals) या शरीर के दूसरे हिस्सों को अफेक्ट कर सकता है. ये वायरस 2 तरह का होता है.
HSV-1: आमतौर पर ये मुंह और होंठ के आसपास कोल्ड सोर (छाले) पैदा करता है.
HSV-2: ये जेनाइटल हर्पीज का कारण बनता है, जो सेक्सुअल कॉन्टैक्ट से फैलता है.
ये बीमारी क्यों होती है?
1. हर्पीज खास तौर से स्किन टू स्किन कॉन्टैक्ट से फैलता है, खासकर तब जब इंफेक्टेड पर्सन में एक्टिव लक्षण हों (जैसे छाले या फोड़े).
2. HSV-1 फैलता है किस करने से, एक साथ खाने-पीने से और फिजिकल कॉन्टैक्ट से.
3. HSV-2 प्राइमरी सेक्सुअल कॉन्टैक्ट से फैलता है.
4. इसके अलावा, इंफेक्टेड मदर से नवजात बच्चे को भी ये संक्रमण हो सकता है.
लक्षण क्या हैं?हर्पीज के लक्षण हर शख्स में अलग हो सकते हैं, और कई बार कोई साइन दिखते ही नहीं. लेकिन जब होते हैं, तो ये शामिल हो सकते हैं, जैसे
1. जलन या खुजली के साथ छोटे-छोटे छाले
2. छालों का फटना और दर्दनाक घाव बनना
3. बुखार, थकान, मांसपेशियों में दर्द
4. जेनाइटल एरिया में सूजन या पेशाब में जलन (HSV-2 में)
5. बार-बार इंफेक्शन (Recurrent outbreaks), खासकर स्ट्रेस या बीमारी के दौरान
इसे डायग्नोज कैसे किया जाता है?
हर्पीज को कंफर्म करने के लिए डॉक्टर कुछ टेस्ट कर सकते हैं, जैसे-
1. विजुअल स्क्रीनिंग: लक्षणों के आधार पर जांच
2. स्वाब टेस्ट: छाले से फ्लूड का नमूना लेकर लैब में टेस्ट
3. ब्लड टेस्ट: HSV एंटीबॉडी की मौजूदगी पता लगाने के लिए ऐसा किया जाता है
इसका इलाज क्या है?
हर्पीज का अभी तक कोई पर्मानेंट क्योर नहीं है, लेकिन दवाओं से इसके लक्षणों को कंट्रोल किया जा सकता है.
1. एंटीवायरल दवाएं: इंफेक्शन की सीरियसनेस को कम करती हैं और आगे फैलने से रोकती हैं
2. दर्द कम करने वाली दवाएं और क्रीम: ये जलन और सूजन को कम करने में मदद करती हैं
3. लाइफस्टाइल मैनेजमेंट: इसमें स्ट्रेस को कम करना, इम्यूनिटी बढ़ाना और सेफ फिजिकल रिलेशन मेंटेन करना शामिल हैं
इन बातों को समझेंहर्पीज एक कॉमन लेकिन जिंदगीभर रहने वाला इंफेक्शन है. अगर जल्दी पहचान कर इलाज शुरू किया जाए तो इसके लक्षणों को काबू किया जा सकता है और आगे फैलने से रोका जा सकता है. सही जानकारी और सावधानी से इसे मैनेज करना मुमकिन है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.