India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज आखिरकार समाप्त हो गई. पांच मैच और सभी टेस्ट के पांचवें दिन समाप्त हुए. यह हालिया कुछ सालों की सबसे बेहतरीन सीरीज रही. भारत ने ओवल में सोमवार (4 अगस्त) को पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन रोमांचक जीत हासिल की. इस तरह उसने सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया. इसमें कई खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया तो कुछ के लिए यह दौरा निराशाजनक रहा.
‘काल’ है इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया दौरा
इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया का दौरा हमेशा टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के लिए अच्छा नहीं होता. यह उनके करियर पर ग्रहण लगाते आता है. वहां निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ही उनका करियर समाप्त होता है. ऐसा बड़े-बड़े खिलाड़ियों के साथ हुआ है. राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, आरपी सिंह, रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों ने इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में ही अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला है. अब ऐसा फिर से हो सकता है. इस बार एक ऑलराउंडर का करियर खत्म हो सकता है.
ये भी पढ़ें: ‘हम कभी हार नहीं मानेंगे…’, ओवल में जीत के बाद फुल जोश में गौतम गंभीर, विरोधियों को दे दी वॉर्निंग
इस खिलाड़ी को लेना पड़ सकता है संन्यास
हम यहां 33 साल के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की बात कर रहे हैं. उनके लिए यह दौरा भूलने वाला रहा और हो सकता है कि उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार खेला हो. शार्दुल दो सालों के बाद टेस्ट खेलने का मौका मिला था. वह टीम इंडिया की योजनाओं से बाहर हो गए थे. डोमेस्टिक क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए वह टीम में आए, लेकिन यह उनके लिए निराशाजनक साबित हुआ.
इंग्लैड में बुरी तरह फेल
सीरीज के पहले टेस्ट में उन्हें मौका मिला. लीड्स में वह कुछ खास नहीं कर पाए. बल्लेबाजी में 1 और 4 का स्कोर ही बना सके. गेंदबाजी में उन्हें दूसरी पारी में 2 सफलता मिली. शार्दुल के लिए यह दौर एक तरह से करो या मरो वाला था. लीड्स टेस्ट मैच के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. वह बर्मिंघम और लॉर्ड्स में नहीं खेल पाए. मैनचेस्टर टेस्ट में उनकी वापसी हुई, लेकिन यह भी उनके लिए भूलने वाला रहा. उन्होंने पहली पारी में 41 रन बनाए. दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. इसके बाद गेंदबाजी में उन्होंने 55 रन दिए. उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. इस तरह दो टेस्ट में वह 46 रन बनाने के अलावा सिर्फ 2 विकेट ही ले पाए.
ये भी पढ़ें: WTC: जीत ही नहीं…भारत की छलांग ने इंग्लैंड के ‘जख्मों’ पर ठोकी कील, पॉइंट्स टेबल देख उड़ जाएगी बेन स्टोक्स की नींद
ऐतिहासिक जीतों के गवाह शार्दुल
शार्दुल ने भारत के लिए 2018 में पहला टेस्ट मैच खेला था. उसके बाद उन्होंने कुछ यादगार मैचों में अपना योगदान दिया. 2021-22 में इंग्लैंड दौरे पर वह काफी सफल रहे थे. उन्होंने 3 मैचों में 2 अर्धशतकों की मदद से 122 रन बनाए थे. इसके अलावा सात विकेट भी झटके थे. इससे पहले शार्दुल ने 2021 में ब्रिस्बेन में मिली ऐतिहासिक जीत में अहम योगदान दिया था. उन्होंने गेंदबाजी में 3 और 4 विकेट लिए थे. इसके अलावा बल्लेबाजी में 67 और 2 रन की पारी खेली थी. वह अब तक 13 टेस्ट मैचों में 33 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा 377 रन बनाए हैं. शार्दुल की उम्र और फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि उनका टेस्ट करियर अब समाप्त हो चुका है.