Mohammed Siraj Shubman Gill: मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम ओवल में ऐतिहासिक जीत दिलाई. उन्होंने तब अच्छा प्रदर्शन किया जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. इंग्लैंड को जीत के लिए सात रनों की जरूरत थी और गस एटकिंसन एक छोर पर खड़े थे. 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने एक शानदार यॉर्कर फेंकी, जो एटकिंसन के ऑफ स्टंप से जा टकराई. सिराज ने पुर्तगाल के महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह ओवल में सेलिब्रेशन किया. भारत मैच को छह रनों से जीत गया. इसके अलावा सीरीज को 2-2 से बराबर पर भी कर दिया.
सिराज का शानदार प्रदर्शन और उनका जज्बा
सिराज ने अंतिम पारी में 5 विकेट लेकर 104 रन दिए और 23 विकेटों के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. इन आंकड़ों से ज्यादा ओवल में पांचवें दिन उनका दिल और अथक प्रयास सबसे ज्यादा प्रभावी रहा. भारतीय खिलाड़ियों के चारों ओर खुशी से झूमने के बीच सिराज ने कहा, ”मैं इस टेस्ट को उच्च दर्जा दूंगा. यह एक अविश्वसनीय लड़ाई थी. ड्रेसिंग रूम में बहुत विश्वास था कि हम जीतेंगे.”
‘मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है?’
इस सीरीज में सिराज के लिए सब कुछ अच्छा नहीं था.लॉर्ड्स में 22 रन की दिल दहला देने वाली हार में वह आउट होने वाले आखिरी विकेट थे. इसी टेस्ट में चौथे दिन उन्होंने हैरी ब्रूक का कैच पकड़ा लेकिन गलती से रस्सी पर कदम रख दिया, जिससे छह रन चले गए. ब्रूक ने 111 रन बनाए. मैच के अंत में पत्रकारों से बात करते हुए सिराज ने कहा, ”लॉर्ड्स, हैरी ब्रूक का कैच…मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है? ऊपर वाले ने मेरे लिए कुछ अच्छा सोचा होगा.”
ये भी पढ़ें: IND vs ENG टेस्ट का सबसे बड़ा टोटका…लकी जैकेट से इंग्लैंड का बंटाधार, ये ट्रिक लगाकर गिल से हुआ था जीत का वादा
रोनाल्डो से मिली प्रेरणा
पांचवें दिन पहले ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा के दो चौके लगने से इंग्लैंड पसंदीदा लग रहा था. इसके बाद सिराज ने टीम की वापसी कराई और जेमी स्मिथ को कर दिया. उन्होंने जेमी ओवर्टन को एलबीडब्ल्यू फंसाया और अंत में एटकिंसन के स्टंप को तोड़ दिया. पांचवें टेस्ट के अंतिम दिन की तैयारी में सिराज ने खुलासा किया कि उन्हें किस चीज ने प्रेरित किया. सिराज ने कहा, ”मैं सुबह 6 बजे उठा, फोन पर गूगल से फोटो लिया और इसे अपना वॉलपेपर बना लिया.” तेज गेंदबाज ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक तस्वीर का खुलासा किया. इस पर लिखा था- बिलीव.
सिराज की बात पर सभी हंसे
सिराज ने कहा, “हमने कल लय हासिल कर ली थी और सोच रहे थे कि आज ही मैच को समाप्त कर दें.” मैच के चौथे दिन खराब रोशनी के कारण अंपायरों ने जल्द ही स्टंप की घोषणा कर दी थी. सिराज ने इस दौरान मजाकिया अंदाज में कहा, ”अंतिम विकेट लेने के बाद यह एक भावनात्मक पल था, लेकिन डीके भाई (दिनेश कार्तिक) आए और अंग्रेजी में सवाल पूछने लगे.” सिराज के इतना कहने के बाद ही सभी हंसने लगे.
ये भी पढ़ें: WTC: जीत ही नहीं…भारत की छलांग ने इंग्लैंड के ‘जख्मों’ पर ठोकी कील, पॉइंट्स टेबल देख उड़ जाएगी बेन स्टोक्स की नींद
सिराज का छलका दर्द!
सिराज ने पूरी सीरीज को लेकर एक ही लाइन में कहा, ”हार से दुख होता है…ब्रेकअप के बाद भी दुख होता है.” उनके इतना कहते ही लोगों को लगा कि सिराज का पहले ब्रेकअप हो चुका है और वह उस दर्द को जानते हैं. कप्तान शुभमन गिल के सामने उन्होंने ऐसा बोलकर अपना दर्द जाहिर कर दिया. हालांकि, उन्होंने ये बात टेस्ट सीरीज में मिली दो हार को लेकर कहा.
Raids underway at Jammu’s high-security Kot Bhalwal jail in connection with terror module case
JAMMU: The Counter Intelligence Unit of Jammu and Kashmir police on Wednesday conducted a raid on the high-security…

