UP Board Latest Update: यूपी बोर्ड ने प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए एक जरूरी अपडेट जारी की है. 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट एग्जाम में शामिल होने वाले प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने का शेड्यूल आ गया है, तो अगर आप प्राइवेट से एग्जाम देना चाहते हैं तो जल्दी से तैयार हो जाएं क्योंकि वक्त बहुत कम बचा है.
UP Board Exam 2025: कब और कैसे भरें फॉर्म?
फॉर्म भरने का काम यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन होगा.आपके स्कूल या अग्रसारण सेंटर के प्रिंसिपल को 5 अगस्त 2025 तक आपका फॉर्म और एग्जाम फीस लेनी है.इसके बाद प्रिंसिपल को सारी फीस एक साथ चालान के जरिए 10 अगस्त 2025 तक कोषागार में जमा करनी होगी.फिर 16 अगस्त रात 12:00 बजे तक प्रिंसिपल को फीस की डिटेल्स और आपकी एजुकेशनल इनफॉर्मेशन वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी.
देर हो गई तो क्या होगा?
अगर 10 अगस्त तक फीस नहीं जमा हुई तो 16 अगस्त तक प्रति स्टूडेंट 100 रुपये का लेट फीस के साथ जमा कर सकते हो.इसकी डिटेल्स और आपकी इनफॉर्मेशन 20 अगस्त रात 12:00 बजे तक वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी.
UP Board exam details:डिटेल्स चेक और सुधार का मौका
21 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक प्रिंसिपल को आपकी डिटेल्स-नाम,पैरेंट्स का नाम,डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, सब्जेक्ट और फोटो को अच्छे से चेक करना है. इस दौरान वेबसाइट पर कोई अपडेट नहीं हो सकता.अगर कोई गलती दिखे तो 1 सितंबर से 10 सितंबर रात 12:00 बजे तक सिर्फ सुधार किए जा सकेंगे.नया फॉर्म नहीं अपलोड होगा. आखिर में 30 सितंबर 2025 तक प्रिंसिपल को आपकी फोटो वाली लिस्ट और कोष पत्र की कॉपी डीआईओएस ऑफिस में जमा करनी होगी.
UP Board exam 2025 fees: कितनी है फीस?
– हाईस्कूल प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए 700 रुपये (कोषागार में 706 रुपये).
– हाईस्कूल क्रेडिट सिस्टम के लिए 300 रुपये (कोषागार में 306 रुपये).
– हाईस्कूल में एक्स्ट्रा सब्जेक्ट के लिए 200 रुपये प्रति सब्जेक्ट (कोषागार में 206 रुपये).
– इंटरमीडिएट प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए 800 रुपये (कोषागार में 806 रुपये).
– इंटरमीडिएट एग्रीकल्चर पार्ट 1-2 या वोकेशनल स्टूडेंट्स (अनपास्ड) के लिए 800 रुपये (कोषागार में 806 रुपये).
– इंटरमीडिएट में एक्स्ट्रा सब्जेक्ट के लिए 200 रुपये (कोषागार में 206 रुपये).
प्रिंसिपल को आपकी डिटेल्स सही से अपलोड करनी हैं.अगर कोई गलती या दिक्कत हुई तो जिम्मेदारी उनकी होगी.हाईस्कूल और इंटर की सारी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन बिल्कुल सटीक तरीके से वेबसाइट पर डालनी जरूरी है.वहीं इंस्टीट्यूशनल स्टूडेंट्स के लिए फॉर्म 15 जुलाई को जारी हो चुके हैं. यूपी बोर्ड के सेक्रेटरी भगवती सिंह ने ये जानकारी दी.5 अगस्त की डेडलाइन नजदीक है तो आज ही अपने प्रिंसिपल से संपर्क करें और फॉर्म की प्रक्रिया शुरू करें.