पूर्व कप्तान और दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने ओवल में भारत की शानदार जीत पर अपनी खुशी जाहिर की है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली युवा भारतीय टीम ने 5वें टेस्ट में इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीनी. इसके साथ ही भारत ने यह सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की. मोहम्मद सिराज ने दमदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के जीत के मंसूबों पर पानी फेरा. सिराज के इस मैच विनिंग प्रदर्शन की विराट कोहली ने खुलकर तारीफ की है. उन्होंने भारत की इस जीत को भी शानदार बताया.
भारत की जीत के बाद शोर से गूंज उठा स्टेडियम
मोहम्मद सिराज ने एक बेहतरीन यॉर्कर गेंद फेंककर गस एटकिंसन को चारों खाने चित करते हुए विकेट झटका, जिससे भारत की जीत सुनिश्चित हुई. यह विकेट गिरते ही भारतीय खेमे और फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई. पूरा स्टेडियम फैंस के शोर और जश्न में डूबा नजर आया. एक तरफ खिलाड़ी इस जीत और सीरीज ड्रॉ होने का जश्न मना रहे थे तो दूसरी ओर फैंस भारत की इस जीत को अपने ही अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे थे. इसका वीडियो भो सोशल मीडिया पर है.
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) August 4, 2025
ये भी पढ़ें: उतरा चेहरा और टूटा दिल! भारत का फाइटबैक देख चौंके बेन स्टोक्स, कैमरे पर कहा – बहुत निराश हूं…
विराट कोहली का आया रिएक्शन
विराट कोहली ने भारत की इस जीत के बाद एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘टीम इंडिया की शानदार जीत.’ कोहली ने मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को टैग करते हुए आगे लिखा, ‘सिराज और प्रसिद्ध के दृढ़ संकल्प और दृढ़ता ने हमें यह अभूतपूर्व जीत दिलाई.’ इस दिग्गज बल्लेबाज ने सिराज के स्पेशल मेंशन में लिखा, ‘सिराज को स्पेशल मेंशन, जिन्होंने टीम के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया. उनके लिए बेहद खुश हूं.’
— Virat Kohli (@imVkohli) August 4, 2025
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड क्रिकेट में गूंजा मोहम्मद सिराज का नाम, ‘ओवल’ के मैदान पर ‘शतक’ लगाकर रचा इतिहास
भारत ने आखिरी दिन डिफेंड किए 35 रन
आखिरी दिन भारत ने 35 रनों को डिफेंड कर रोमांचक जीत दर्ज की. मैच जीतने के लिए भारत को 4 विकेटों की जरूरत थी. मोहम्मद सिराज ने इंग्लिश बल्लेबाजों के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की. सिराज को दूसरे छोर से प्रसिद्ध कृष्णा से थोड़ी मदद मिली, जिन्होंने दिन की अपनी पहली दो गेंदों में 8 रन देने के बावजूद, जोश टंग का अहम विकेट झटका. हालांकि, मैच की आखिरी गेंदों में कई बार नर्वस मोमेंट आए, जब आकाशदीप ने एक कैच छोड़ा और इंग्लिश बल्लेबाजों के कई शॉट चुके. जब इंग्लैंड को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे, तब सिराज ने गस एटकिंसन को एक तेज यॉर्कर फेंकी, जो उनके ऑफ स्टंप में जाकर लगी और भारत ने मैच नाम कर लिया.