IND vs ENG: मोहम्मद सिराज, वो नाम जो इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में भारत की जीत के बाद सुर्खियों में है. सिराज ने 5वें टेस्ट में धांसू गेंदबाजी की और इंग्लिश टीम को नाकों चने चबवा दिए. सिराज मैच में तो छा गए लेकिन एक चीज में फेल हो गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुका है. अर्शदीप सिंह ने भी मोहम्मद सिराज की खिल्ली उड़ा दी. फैंस को सिराज का ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है.
सिराज रहे मैच के हीरो
चौथे दिन मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के लिए ‘मुजरिम’ साबित होते दिख रहे थे. उन्होंने 19 रन के स्कोर पर हैरी ब्रूक को जीवनदान दिया था और उन्होंने 111 रन की पारी खेली. लेकिन 5वें दिन तक उन्होंने अपने ऊपर लगे कैच ड्रॉप के दाग को जीत से मिटाया. सिराज ने धमाकेदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड को 35 रन बनाने के लिए तरसा दिया. उन्होंने मुकाबले में 9 विकेट अपने नाम किए और जीत के नायक साबित हुए.
वायरल हो रहा ये वीडियो ओवल में जीत के बाद टीम इंडिया जीत के जश्न में डूबी नजर आई. मोहम्मद सिराज भी जीत के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट लेकर तेज गेंदबाज अर्शदीप से रील आईडिया ले रहे थे. अर्शदीप ने एक धांसू आईडिया उन्हें समझाया, जिसमें उन्होंने सिराज को मैच के प्रेशर पर वीडियो बनाने को कहा. सिराज ने पूछा ‘स्टोरी या पोस्ट’, जिसके बाद अर्शदीप सिंह ने उनकी खिल्ली उड़ा दी. अर्शदीप ने कहा, ‘अरे रील यार, सब सिखाना पड़ता है बॉलिंग के अलावा.’
(@BCCI) August 4, 2025
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG से भी ज्यादा रोमांचक मैच… 1 रन से हारा था इंग्लैंड, भारत ने कुरेद दिया 2 साल पुराना जख्म
सिराज का जबरदस्त ‘मंत्र’
मोहम्मद सिराज ने मैच जीतने के बाद छुट हुए कैच के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ‘आज जब मैं उठा तो मुझे पूरा भरोसा था कि मैं ये कर सकता हूं. मेरे पास एक प्लान था, मैंने गूगल से एक तस्वीर ली जिस पर लिखा था कि Believe और मैंने यह अपने फोन के वॉलपेपर पर लगा दिया. अगर मैंने वह (ब्रुक) कैच ठीक से पकड़ा होता तो शायद मैच पहले ही खत्म हो जाता. यह खेल बदलने वाला पल था. लेकिन ब्रुक ने वाकई बहुत अच्छा खेला.’