UP Weather : पीक पर मानसून, काली घटाओं ने पूरे यूपी को घेरा, आज होगा ये हाल, किसी को नहीं छोड़ेगा मौसम

admin

आतंकियों से निपटने के लिए सेना का नया तरीका, अटैक हेलिकॉप्टर भर चुके हैं उड़ान

वाराणसी. यूपी में मानसून ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. बादलों की आवाजाही और आसमान से बरसती आफत से आम जनजीवन बेहाल हो रखा है. फिलहाल यूपी वालों को इससे राहत के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में लोगों को इस वज्रपात के बीच थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार (5 अगस्त) को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. पूर्वानुमान है कि आज प्रदेश के दोनों संभाग के करीब 43 जिलों में बदरा जमकर बरसेंगे. इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा है. अलग-अलग जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.यहां तड़के सुबह पहुंच जाएंगे बादललखनऊ के अमौसी स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक, मंगलवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, मेरठ, मथुरा, अलीगढ़, गोरखपुर और कुशीनगर में अच्छी खासी बारिश होगी. यहां सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहेंगे. सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, फिरोजाबाद, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां भयंकर बारिश के बीच आकाशीय बिजली की गरज चमक दिखाई और सुनाई देगी. इसके अलावा मैनपुरी, कन्नौज,हाथरथ, बुलन्दशहर, हापुड़, गोंडा, बस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महराजगंज में भी बारिश की संभावना है.

यूपी में मौसम का यूटर्न…बनारस से प्रयागराज तक बंद कराए गए स्कूल, धड़ाधड़ आ रहे आदेश

इस दिन तक गिरता जाएगा पारापूर्वी यूपी के वाराणसी समेत आसपास के जिलों में भी आज बादलों के आवाजाही के बीच हल्की बारिश हो सकती है. जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, मिर्जापुर, प्रयागराज, सोनभद्र में भी रिमझिम बारिश हो सकती है. बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी के अलग अलग जिलों में अगले 24 घण्टे के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. इसके बाद अगले 5 दिनों तक तापमान में खास बदलाव नहीं होगा. फिलहाल 48 घण्टे तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है.

Source link