IND vs ENG: गौतम गंभीर, जिन्हें आप आक्रामक अंदाज और तीखे जवाब के लिए जानते हैं. वही, गंभीर जिनके चेहरे पर मुस्कुराहट से ज्यादा रूखापन नजर आता है. लेकिन भारत की ओवल टेस्ट में जीत के बाद गंभीर का वो रूप वायरल है जो शायद ही किसी ने देखा हो. गंभीर की जीत के जश्न को देख हर कोई हैरान था. भारत ने 5वें टेस्ट में इंग्लैंड के जबड़े से 6 रन की जीत छीन ली और सीरीज 2-2 के ड्रॉ पर रोकी. सभी जश्न में डूबे थे, लेकिन कुछ ऐसे भी थे जिनकी आंखें गंभीर को देखकर फट गईं थीं.
आंसू, चीख और उछल-कूद
मोहम्मद सिराज की एक यॉर्कर पड़ते ही ओवल का मैदान गूंज उठा. लेकिन असली माहौल गौतम गंभीर ने बनाया जो गिल्लियां बिखेरते ही ज्वालामुखी की तरह फट पड़े. उनकी जुबान पर भयानक चीख थी, गला फट रहा था लेकिन गंभीर शांत नहीं थे. गंभीर ने महज मिनटभर में ड्रेसिंग रूम में उछल-कूद मचा दी. बॉलिंग कोच के गोद पर चढ़े और चिल्ला-चिल्लाकर पूरा ड्रेसिंग रूम हिला डाला. उनकी आंखों में नमी भी नजर आई.
गंभीर की कोचिंग पर हार के ‘दाग’
गौतम गंभीर की कोचिंग के लिए यह सीरीज काफी अहम थी. उनके कार्यकाल में टीम इंडिया को बड़े हार के दाग मिले हैं. न्यूजीलैंड से पिछले साल भारतीय टीम घरेलू सीरीज में हार गई, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. जिसके चलते टीम इंडिया WTC फाइनल से बाहर हुई. टेस्ट में टीम इंडिया का हाल देख गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठ रहे थे. लेकिन 2-2 से सीरीज ड्रॉ से उन्होंने साबित कर दिया कि कोचिंग में दम तो है.
(@ImTanujSingh) August 4, 2025
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG से भी ज्यादा रोमांचक मैच… 1 रन से हारा था इंग्लैंड, भारत ने कुरेद दिया 2 साल पुराना जख्म
मोहम्मद सिराज जीत के हीरो
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज जीत के हीरो साबित हुए. उन्होंने चौथे दिन थकान के चलते कुछ संघर्ष किया, लेकिन पांचवें दिन भूखे शेर की तरह टूटे. सिराज ने आते ही जेमी स्मिथ का विकेट झटका और फिर अंत में इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीनी. सिराज ने इस मुकाबले में 9 विकेट अपने नाम किए. पूरी सीरीज में वह टॉप विकेट टेकर रहे, सिराज ने इस सीरीज में 23 विकेट अपने नाम किए.